rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Friday, 15 November 2013

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कि जुबानी जंग

भारत कि दो सब से बड़ी राजनीतिक पार्टियां बाजपा और कांग्रेस लोकसभा चुनाव कि तैयारी कुछ इस तरह से कर रहे है कि दोनों ही पार्टिया के नेता आज कल पुरे भारत में जनसभा करके देश कि जनता को ये बता रहे है कि कोन सही है और कोन गलत बाजपा के नरेंद्र मोदी कॉग्रेस पर निसाना साधते हुए कांग्रेस कि बुराइयां करते हुए नज़र आते है । कांग्रेस के राहुल गांधी कांग्रेस कि उपलब्धियां गिनाते हुए नज़र आते है पर दोनों में से किसी ने आभी तक ये नहीं कहा है कि देश इस समय जिस संकट से गुजर रहा है उस से देश को किस तरह से निज़ात दिलायेगे आरोप प्रत्यापरोप तो खूब लगाये जा रहे है पर दोनों में से ये कहने को और बताने को कोई राज़ी नहीं है किस तरह कि योजनाओ को आगे भाविष्य में लागु करेगे जिस से देश कि अर्थव्यवस्था में सुधार आये किस तरह से बढ़ती कीमतो को कम किया जाये । सीमा पर पाकिस्तान और चीन से बढ़ते विवाद को किस तरह से कम किया जाये या खतम किया जायेगा , ऐसी कोन कोन से योजनाओ को लागु किया जाये जिस से देश के किसान को फायदा पहुँचे रोजगारो के अवसर बड़े भ्रष्ट्राचार से मुक्ति मिले और आतंकवाद को किस तरह से ख़तम किया जाये । ऐसे ना जाने कितने मुद्दे है जिस के बारे में इस देश कि जनता जानना चाहती है पर दोनों में से कोई भी इन बातो को बता रहा है और ना ही जबाब दे रहै बस सत्ता के लालच में ये दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है ।