rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Saturday, 19 January 2013

क्या राहुल गाँधी पार लगा पायेगे कांग्रेस की नैया ?

2014 लोकसभा चुनाव इन चुनावो को लेकर सभी राजनीती पार्टियां आज कल मंथन में लगी है , भाजपा में मंथन होरहा है की उसके पास मुद्दे तो बहुत है चुनाव में प्रचार के लिए पर  वह किस के नाम का सहारा लेकर चुनाव लड़े नरेन्द्र मोदी ,सुषमा स्वराज ,शिवराज सिंह चौहान ,या अरुण जेटली पता नहीं लोकसभा चुनाव आते आते भाजपा तय कर पाती है या नहीं कोन होगा प्रधानमंत्री का प्रवल दावेदार । ये तो थी भाजपा की बात पर कांग्रेस का क्या जो दो दिन से जयपुर में बैठ कर चिंतन कर रही है आने वाले चुनाव किन मुद्दों को लेकर लड़ा जाये क्यों की न तो ये महगाई कम कर पाई , भ्रष्ट्राचार से देश उबक चूका है , देश के सामने इस वक्त कई राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां है इन सब विषयों को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है वही सब से बड़ी बात ये की कांग्रेस के युवराज के कंधो पर पार्टी अतरिक्त भार पड़ने वाला है क्यों की पार्टी के अन्दर के लोग मानते है की ये ही कोई चमत्कार कर सकते है और केवल और केवल यही वह शख्स है जो कुछ नया कर सकता है पार्टी के अन्दर और इस शिवर में पार्टी अध्यक्ष बनाने का ऐलान भी हो सकता है। इस नन्ही से जान पर पूरी कांग्रेस का भार पड़ने वाला है कहते है की करे कोई और भरे कोई पिछले नो सालो में काग्रेस ने कोई ऐसा कम नहीं किया जिस को लेकर पार्टी के नेता जनता के सामने आये इस लिए सरकार और कांग्रेस के पास राहुल गाँधी के आलावा कोई विकल्प नहीं है क्या सरकार राहुल गाँधी की अगुवाई में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां को बचे एक साल में किसी चमत्कार से कम या ख़त्म कर पायेगे या नहीं । 

No comments:

Post a Comment