rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Sunday, 15 April 2012

अफगानिस्तान पर अब तक का सब से बड़ा हमला

अफगानिस्तान में आतंकी हमला अब तक का सब से बड़ा हमला मन जा रहा है ये हमले फिदाइन हमले माने जा रहे है अतंकवादियो ने दूतावासों ,राजदूतो के आवासों, रूस , बिर्टेन और जर्मनी दूतावासों पर हमला अफगानिस्तानी संसद पर भी आतंकियों का कब्ज़ा है संसद में कार्यवाही चल रही है संसद में सत्र चल रहा है, जलालाबाद एअरपोर्ट पर भी आतंकियों का कब्ज़ा हो चूका है तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है पुरे शहर पर पर आतंकी साया साफ दिखाई दे रहा है लोग अपने घरो में छुप गए है सेना ने मोर्चा सम्भाल लिया है एक आतंकी के मरे जाने की खबर आरही है पर ये नहीं पता की कुल कितने आतंकी है इस हमले में नाटो के मुख्याले पर भी हमला हुआ है आज पाकिस्तान में भी आतंकी हमला हुआ है जेल से 400 केदियो को छुड़ा लिया गया है अफगानिस्तान में चुनाव शुरू होने वाले है और अमरीकी सेना की बापसी पर भी बात चल रही है लेकिन आतंकियों ने ये हमला कर के ये दिखा दिया है की पिछले10 साल में वह कमजोर नहीं हुए है और मजबूती के साथ तेयार  है 

No comments:

Post a Comment