विधान सभा चुनाव में लोगो को रोकने के लिए नेता सब नियमो की धज्जिय उड़ाते नज़र आरहे है
कोई चुटकलों की मेफिल लगा रहा है तो कोई लडकियों का डांस करवा रहा है अधिकारियो की नाक के नीचे ये सब होता रहा पर किसी ने कोई आपति नहीं करी जेसा चल रहा है सब इसे है चलता रहा
जनता को अब ये देख न है की जो लोगों का वोट लेने के लिए ये सब हत्कंडे अपना रहे है वह आगे चल कर किया क्या हत्ख्न्दे अजमाते है इन को केवल वोट चाहिए और बस जीत अब फेसला जनता को ही करना है की उन को साफ छवि वाला नेता चाहिए या ???
ये रैली मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से आरएलडी-कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर सैफी की थी। दरअसल इस महारैली में आरएलडी के मुखिया और उड्डयन मंत्री चौधरी अजीत सिंह को आना था। उनके आने का समय 12 बजे रखा गया था, लेकिन वो जब तीन बजे तक भी नहीं आए तो जनता वहां से जाने लगी। पहले तो सबकुछ ठीकठाक चलता रहा लेकिन जब भीड़ नहीं रुकी तो फूहड़ डांस शुरू कर दिया गया।
एक वो भी ज़माना था जब छोटे चौधरी अजीत सिंह को सुनने के लिए लोग तपती धूप में भी घंटो बैठे रहते थे, अब कांग्रेस से गठबंधन भी हो गया, लेकिन छोटे चौधरी का जादू लोगों पर असर करता नहीं दिख रहा है, अजीत सिंह की रैली में भीड़ को रोकने के लिए इस फूहड़ डांस का सहारा लेना पड़ रहा है, आखिर ये चुनावी नैया कैसे पार लगा सकता है, ये तस्वीरें जब कैमरे में कैद हुई तो यहां के आयोजन करने वाले बचते नजर आए, उधर मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे लेकिन सबकुछ देखते हुए भी वो इसे अनदेखा करते नजर आए
इन हालातों को देखकर तो ऐसा लगता है कि आखिर राजनीति किस मुकाम पर आ गई है। राजनेताओं का अपना वजूद भी नजर नहीं आता है और जिन दिग्गज नेताओं के ऊपर पार्टी की पूरी जिम्मेदारी है अगर उन्हें भी फूहड़ डांस का सहारा भीड़ रोकने के लिए लेना पड़ रहा है तो फिर जो उनकी छतरी के नीचे खड़े हैं उनका क्या होगा। सब का भगवान मालिक होगा या ये नेता

No comments:
Post a Comment