rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Friday, 27 January 2012

उत्तर प्रदेश में दानियो ने किया दान का ऐलान


उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव क्या आये उत्तर प्रदेश में दानियो की लाइन लग गई है | सारी राजनीतिग पार्टियों ने अपनी झोली खोल के दान करने की बात कर रहे है की अगर सता में आये तो हम ये कर देगे | उत्तर प्रदेश में ४० साल कांग्रेस ,१४ साल भाजपा ,९ साल सपा ,और ७ साल बसपा ने राज किया है इन लोगो ने पहले क्या दिया जो अब देने की बात कर रहे है हर बार चुनाव में केवल सपने ही दिखाए है और इस बार भी सपने है दिखा रहे है | सत्ता जाने के बाद ही क्यों ये सब बाते दिखाई देती है सत्ता में रहते है तो ये सब की ज़रूरत नहीं होती क्या ये सब जनता को दिखने या केवल अपने घोषणा पत्र में छाप ने के लिए ही होता है भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण के तहत मुस्लिमों को दिए गए 4.5 फीसदी के आरक्षण को खत्म करेगी। उमा भारती, सूर्य प्रताप शाही, 
अयोध्या में राम मंदिर के बारे में भी एक पैराग्राफ में जिक्र किया गया है।  वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा, 'सत्ता में आए तो शुचिता, सामाजिक न्याय और समरसता, अंत्योदय और समता आधारित विकास देंगे। हम ईमानदार, संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था का वादा करते हैं। सत्ता में आए तो पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी के आरक्षण को फिर से बहाल करेंगे।' । किसानों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जाएगी। 1000 करोड़ रुपये के किसान कल्याण कोष बनाएंगे। कृषक कल्याण आयोग बनाएंगे। ब्लॉक पर कम दरों पर अपनी फसल बेचने को बाध्य न हो, इसलिए ब्लॉक स्तर पर न्यूनतम दरों पर गोदाम बनाए जाएंगे।'
और सपा ने भी कुछ इस ही तरह घोषणा के है  किसानो को मुफ्त बिज़ली,छोटे और सीमांत किसानों को कृषि कार्य के लिए चार प्रतिशत पर ऋण का आश्वासन दिया है साथ ही कहा है कि 65 साल की उम्र से किसानों को भी पेंशन मिलेगी। रिक्शा चालकों के लिए विशेष योजना शुरू की जाएगी |
जिसमें 12वीं पास करने वाले छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप, 10 पास करने वाले छात्रों को टैबलेट, मुसलमानों के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण, बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता, मेधावी छात्राओं के लिए कन्या विद्या धन, किसानों को पेंशन एवं कर्ज देने का वादा किया गया है। पार्टी ने स्नातक स्तर तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया हैपार्टी ने  सपा ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसानों की मर्जी के बिना भूमि अधिग्रहण नहीं होगा। साथ ही कहा है कि अधिग्रहण की स्थिति में किसानों को सर्किल रेट से छह गुनी अधिक कीमत दी जाए |जब प्रदेश पर इतने साल राज किया तब ये सब क्यों नहीं किया हर बार अपने पत्र में इन बातो को उठाया पर पूरा नहीं क्या तो अब जनता केसे विश्वाश कर ले |

No comments:

Post a Comment