उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के मतदान की तिथि बदल ने से जहा हाल ही में उमीदवार मेदान में आये है उन के लिए ये फायदे की बात है उन को जहा प्रचार के लिए कम समय मिला अब तिथि बदलने से उन को चुनाव प्रचार के लिए भरपूर समय मिल जायेगा बही पीछले कई महीनो से प्रचार कर रहे उम्मीदवारों को अब दुगनी मेहनत करनी पड़ेगी उम्मीदवारों को ये भी डर सताने लगा है कही उन का पार्टी टिकट न काट दे और कही जो मेहनत वह कई महीनो से करते आरहे है वहा उन के वोट बैंक में दूसरा उम्मीदवार सेंध न मार दे | चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के प्रधाम चरण के मतदान की आज सोमवार को तिथि घोषित कर दी है|
उत्तार प्रदेश के पहले चरण के मतदान पर रोक लगाने के दूसरे ही दिन सोमवार को नई तारीख तय कर ली गई है। चुनाव आयोग में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले चरण की सभी 60 सीटों पर अंत में चुनाव करवाए जाएं। लिहाजा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी को खत्म हो रहा उत्तार प्रदेश चुनाव अब तीन मार्च तक चलेगा। इसी दिन गोवा में भी चुनाव है। लिहाजा नतीजे के लिए उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ गया है। दरअसल उत्तार प्रदेश के बड़े क्षेत्र को देखते हुए आयोग ने फैसला लिया कि मतदान के दूसरे दिन मतगणना में मुश्किलें आ सकती हैं। अब नतीजो के लिए जनता और उम्मीदवारों को तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा पड़ेगा

No comments:
Post a Comment