rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Monday, 9 January 2012

तीन दिन का और इंतजार


उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के मतदान की तिथि बदल ने से जहा हाल ही में उमीदवार मेदान में आये है उन के लिए ये फायदे की बात है उन को जहा प्रचार के लिए कम समय मिला अब तिथि बदलने से उन को चुनाव प्रचार के लिए भरपूर समय मिल जायेगा बही पीछले कई महीनो से प्रचार कर रहे उम्मीदवारों को अब दुगनी मेहनत करनी पड़ेगी उम्मीदवारों को ये भी डर सताने लगा है कही उन का पार्टी टिकट न काट दे और कही जो मेहनत वह कई महीनो से करते आरहे है वहा उन के वोट बैंक में दूसरा उम्मीदवार सेंध न मार दे | चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के प्रधाम चरण के  मतदान की  आज सोमवार को तिथि घोषित कर दी है|   
उत्तार प्रदेश के पहले चरण के मतदान पर रोक लगाने के दूसरे ही दिन सोमवार को नई तारीख तय कर ली गई है। चुनाव आयोग में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले चरण की सभी 60 सीटों पर अंत में चुनाव करवाए जाएं। लिहाजा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी को खत्म हो रहा उत्तार प्रदेश चुनाव अब तीन मार्च तक चलेगा। इसी दिन गोवा में भी चुनाव है। लिहाजा नतीजे के लिए उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ गया है। दरअसल उत्तार प्रदेश के बड़े क्षेत्र को देखते हुए आयोग ने फैसला लिया कि मतदान के दूसरे दिन मतगणना में मुश्किलें आ सकती हैं। अब नतीजो के लिए जनता और उम्मीदवारों को तीन दिन और इंतजार करना  पड़ेगा पड़ेगा  

No comments:

Post a Comment