rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Saturday, 14 January 2012

दिग्ग्विजय सिंह बने ज्योत्षी


दिग्विजय सिंह अब ज्योत्षी बन गए है जिस प्रकार ज्योत्षी हाथ देख कर चेहरा देख कर जीवन में होने वाली घटनाओ के बारे में बता देते है इसी प्रकार अब दिग्ग्विजय सिंह बतायेगे वीडियो देख कर की किस व्यक्ति की क्या मंशा रहती है है किसी भी हमले में वह किस पार्टी का सपोटर है और किस का विरोधी तभी तो दिग्ग्विजय सिंह जी किसी भी बात का एक दम जवाब दे देते है शायद यह की अब वह भविष्य वाणी भी करने लग जायेगे  |  
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि योगगुरु रामदेव पर काली स्याही फेंके जाने की घटना आरएसएस की साजिश थी और इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस विरोधी है तथा उसके भाजपा से संबंध हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को वीडियो में देखा और ऐसा लगता है कि इसके पीछे राजनीति है. यह एक सोची समझी साजिश लगती है. ‘रियल काज’ एनजीओ चलाने वाले कामरान सिद्दिकी ने यह किया.’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘वह (कामरान) बहुत पहले से कांग्रेस के विरोधी हैं और चुनाव में हमारे उम्मीदवार परवेज हाशमी का विरोध किया था. उनके एनजीओ को राजग के शासन काल में सरकारी विभागों से कितने का कोष मिला, इसकी जांच की जानी चाहिए.’
चेन्नई से प्राप्त खबर के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रामदेव पर हमले की निंदा की है. आडवाणी ने इस घटना में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की.
आडवाणी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की सरकार ने पहचान कर ली है और उचित कार्रवाई की जाएगी.’अडवाणी ने ये बात कहकर बड़ी है सरलता से दिग्ग्विजय सिंह जी बात का जवाब दे दिया है 


No comments:

Post a Comment