दिग्विजय सिंह अब ज्योत्षी बन गए है जिस प्रकार ज्योत्षी हाथ देख कर चेहरा देख कर जीवन में होने वाली घटनाओ के बारे में बता देते है इसी प्रकार अब दिग्ग्विजय सिंह बतायेगे वीडियो देख कर की किस व्यक्ति की क्या मंशा रहती है है किसी भी हमले में वह किस पार्टी का सपोटर है और किस का विरोधी तभी तो दिग्ग्विजय सिंह जी किसी भी बात का एक दम जवाब दे देते है शायद यह की अब वह भविष्य वाणी भी करने लग जायेगे |
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि योगगुरु रामदेव पर काली स्याही फेंके जाने की घटना आरएसएस की साजिश थी और इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस विरोधी है तथा उसके भाजपा से संबंध हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को वीडियो में देखा और ऐसा लगता है कि इसके पीछे राजनीति है. यह एक सोची समझी साजिश लगती है. ‘रियल काज’ एनजीओ चलाने वाले कामरान सिद्दिकी ने यह किया.’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘वह (कामरान) बहुत पहले से कांग्रेस के विरोधी हैं और चुनाव में हमारे उम्मीदवार परवेज हाशमी का विरोध किया था. उनके एनजीओ को राजग के शासन काल में सरकारी विभागों से कितने का कोष मिला, इसकी जांच की जानी चाहिए.’
चेन्नई से प्राप्त खबर के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रामदेव पर हमले की निंदा की है. आडवाणी ने इस घटना में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की.
आडवाणी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की सरकार ने पहचान कर ली है और उचित कार्रवाई की जाएगी.’अडवाणी ने ये बात कहकर बड़ी है सरलता से दिग्ग्विजय सिंह जी बात का जवाब दे दिया है

No comments:
Post a Comment