rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Saturday, 14 January 2012

सेना अधिकारियो को हटाया तो गंभीर परिणाम होगा


पाकिस्तान में एक बार फिर से तख्ता पलटने की तयारी चल रही है इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी सफाई पेश करते फिर रहे है जनता को और संसद को अपने साथ होने की बात कर रहे है सेना और अपने बीच टकराब को लेकर गिलानी ने कई सेना के पद अधिकारी हटा दिए है   
पाकिस्तान में राजनीतिक नेतृत्व और सेना में तनाव में बीच प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें संसद में विश्वास मत हासिल करने की आवश्यकता नहीं है.
गिलानी ने ये बातें नेशनल असेम्बली में कही. इससे पहले बुधवार को गिलानी ने सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के करीबी समझे जाने वाले रक्षा सचिव नईम खालिद लोधी को पद से हटा दिया था, जिसके बाद सेना प्रमुख ने शीर्ष कमांडरों की बैठक बुलाई थी.
गिलानी ने एक चीनी समाचार-पत्र को दिए साक्षात्कार में कयानी और देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अमेरिका को भेजे गए 'गोपनीय संदेश' मामले की जांच कर रहे सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अवैध जवाब दाखिल किए.
सेना ने कहा है अगर इसी तरह पद अधिकारियो को हटा ते रहे तो इस का गंभीर  परिणाम होगा और इसी बात से तख्ता पलट की अटकले लगायी जा रही है 

 

No comments:

Post a Comment