rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Wednesday, 25 January 2012

राहुल द्रविड़ लगातार चौथी बार क्लीन बोल्ड


ऑस्ट्रेलिया की इस अनुभवी जोड़ी की यह साझेदारी इस मैदान पर रिकॉर्ड है। इससे पहले यहां साउथ अफ्रीका के ग्रीम पोलॉक और एडी बारलो की जोड़ी ने 1963-64 सीरीज में तीसरे विकेट के लिए 341 रन जोड़े थे। यह जोड़ी हालांकि चौथे विकेट के ऑस्ट्रेलियाई रिकार्ड को तोड़ने से चूक गई, जो सर डॉन ब्रैडमैन और बिल पोन्सफोर्ड के नाम है। उन्होंने 1934 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 388 रन जोडे़ थे। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को 3 विकेट पर 335 रन से आगे खेलना शुरू किया और जहीर खान व इशांत शर्मा की गेंदबाजी जोड़ी के खिलाफ 7 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन जुटाए। इशांत ने अपने पहले तीन ओवर में 20 रन के दिए , जिसके बाद सहवाग ने उन्हें बोलिंग से हटा दिया लेकिन पॉन्टिंग और क्लार्क ने उमेश यादव के खिलाफ भी आसानी से रन बनाए। 
 मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 604/7 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर 30 और सचिन तेंडुलकर 12 रन पर नॉट आउट हैं। 
भारत ने अपने दो विकेट 31 रन पर ही गंवा दिए। भारतीय बल्लेबाजी की दीवार के नाम से मशहूर रहे होकर आउट हुए। 7 वें ओवर की अंतिम गेंद पर हिल्फेनहास ने उन्हें 1 रन पर बोल्ड किया। महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को भारतीय पारी के दूसरे ही ओवर में जीवनदान मिला। हिल्फेनहास की गेंद पर एड कोवन ने उनका कैच गिरा दिया था , लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। पीटर सिडल ने छठे ओवर की पहली गेंद पर सहवाग को रिटर्न कैच से आउट किया। सहवाग ने 18 रन बनाए। 
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को 3 विकेट पर 335 रन से आगे खेलना शुरू किया और जहीर खान व इशांत शर्मा की गेंदबाजी जोड़ी के खिलाफ 7 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन जुटाए। इशांत ने अपने पहले तीन ओवर में 20 रन के दिए , जिसके बाद सहवाग ने उन्हें बोलिंग से हटा दिया लेकिन पॉन्टिंग और क्लार्क ने उमेश यादव के खिलाफ भी आसानी से रन बनाए। 
पॉन्टिंग ने इसके बाद यादव की गेंद को स्क्वायर लेग पर पुल करके चार रन के लिए भेजकर 357 गेंद में भारत के खिलाफ तीसरी डबल सेंचुरी पूरी की। लक्ष्मण ने इसके बाद अश्विन की गेंद पर पॉन्टिंग का कैच छोड़ा। माइकल हसी (25) ने अश्विन की गेंद को स्लिप और गली के बीच से चार रन के लिए भेजकर टीम का स्कोर 500 रन के पार पहुंचाया लेकिन वह इसी ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में पॉन्टिंग के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। 
  



No comments:

Post a Comment