उत्तर प्रदेश विधान सभा क्या हर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में छोटे छोटे राजनेतिक दल हार जीत का समीकरण बदलने में अहम् भूमिका रहेती है उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यता भूमिका भाजपा ,बसपा सपा और कांग्रेस की रहती है लेकिन कई पार्टियों की हर का कारण इन छोटे छोटे दलों के प्रत्याशियों की और से हुई क्योकि यह दल ओसतन पाच फीसदी तक वोट कटोती करते है भले है यह दल नतीजो में सब से नीचे दिखाई देते हो चुनावी चोपलो से लेकर उम्मीदवारो के अंकगणित का हिस्सा जरुर बनते है
यह सारी पार्टिया का गठन बड़ी पार्टियों से रुसवा हुए और कई दिग्गज ने इन पार्टियों का गठन किया तथा कुछ ने इस में शरण ली | पर बड़ी पार्टियों में भीतर घात के कारण यह दल अपनी जीत का आधार तलाश कर लेते है वेसे इन का प्रमुख कार्य सक्रिय और बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को हराने के लिए काफी है

No comments:
Post a Comment