rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Sunday, 15 January 2012

मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है ये तो जिन्दा है


कहते है मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है ये तो ढाका हुआ हाथी है जब ये बहार निकल के आयेगा तो पता नहीं कितने लाख का होगा चुनाव आयोग कुछ भी कर ले लेकिन अब ये लगता है ये निष् पक्ष चुनाव कराने विश्वस नहीं रखती क्यों की चुनाव निशान तो हर पार्टी का मोजूद है हर छेत्र में इन को क्यों नहीं खत्म करवाता चुनाव आयोग और, ये सही है बहुजन समाज पार्टी को एक नहीं दिशा  और मजबूती मिली है चुनाव आयोग के इस फेसले से |  
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उनकी  मूर्ति और पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी को ढकने का चुनाव आयोग का आदेश एकतरफा और दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला भूल भरा है, क्योंकि भारतीय परंपरा में हाथियों को स्वागत का प्रतीक माना जाता है और उससे कहीं से भी पार्टी चुनाव चिह्न के संकेत नहीं जाते। 
उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से जारी आदेश से दलित विरोधी विचारधारा की गंध आती है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को अन्य पार्टियों के चुनाव चिह्न जैसे हाथ का पंजा, कमल, हैंड पंप आदि को भी ढकने के आदेश देने चाहिए। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि इसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं में इसके बाद ज्यादा ऊर्जा आई है और इससे पूरे देश में पार्टी को कवरेज मिला है, वर्ना इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते।'

No comments:

Post a Comment