एसा लग रहा है मनो इस बार मुलायम सिंह ने चुनावी सब्जी मण्डी खोल ली है इस बार दुकान को बड़ी ही सही ढंग से सजाया है और सब की कीमत रखी है सिर्फ एक वोट, उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव को मुलायम सिंह ने सब्जी मण्डी बना दिया है जहा बहुत सारी सब्जी रखी है जिस को चाहिए वह वोट दे और सब्जी ले जा इन होने जो सब्जी के नाम रखे है वह है किसानो को मुफ्त बिज़ली,छोटे और सीमांत किसानों को कृषि कार्य के लिए चार प्रतिशत पर ऋण का आश्वासन दिया है साथ ही कहा है कि 65 साल की उम्र से किसानों को भी पेंशन मिलेगी। रिक्शा चालकों के लिए विशेष योजना शुरू की जाएगी |
जिसमें 12वीं पास करने वाले छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप, 10 पास करने वाले छात्रों को टैबलेट, मुसलमानों के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण, बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता, मेधावी छात्राओं के लिए कन्या विद्या धन, किसानों को पेंशन एवं कर्ज देने का वादा किया गया है। पार्टी ने स्नातक स्तर तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया हैपार्टी ने सपा ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसानों की मर्जी के बिना भूमि अधिग्रहण नहीं होगा। साथ ही कहा है कि अधिग्रहण की स्थिति में किसानों को सर्किल रेट से छह गुनी अधिक कीमत दी जाए | मुलायम सिंह की दुकान में बहुत कुछ है पिछली बार नुकसान उठाने के बाद वह नहीं चाहते की दुबारा उनकी दुकान पर ग्राहक न आये इस लिए उन्होंने बहुत सारी वेरायटी रख रखी है अब कोई भी ग्राहक बापस नहीं जायेगा मुलायम सिंह को पिछले 9 साल जब राज किया तब जे सब क्यों याद नहीं आया जो अब याद आ रहा है या केवल इस बार भी चुनावी सब्जी बेच रहे है |

No comments:
Post a Comment