कसाब पर आज तक 60 करोड़ खर्च हो चुके है. चाहो तो गूगल पर देख लो. कसाब को लाने ले जाने के लिए 6 करोड़ की गाडी का इंतजाम किया गया है, जिस हाल में उसे रखा गया है.. उसका निर्माण विशेष तौर पर 5.5 करोड़ रूपये लगा कर करा गया , ये मैं नहीं कह रहा हूँ , आप गूगल या सरकारी आंकड़ो से मिला लीजिये... आज भी इस देश के 20000 लो भूखे सोते है.. अब इस सरकार को कोसने के लिए भी मेरे पास शब्द नहीं बचे है.. हाँ एक आशा है...इस देश की जनता से, ख़ास तौर से आपसे की आप इस एल्बम को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे ताकि सब के अंदर की आग फूट पढ़े और सब सडको पर इस मुद्दे को लेकर आ जाए ,,,,,, कितने बुरे हालात है की देश के गुनेहगार को सजा दिलवाने की जगह उस को आपना दामाद मान बेठी है /
सुशील सिंह

No comments:
Post a Comment