मौजूदा केंद्र सरकार देश के विकास मे कितनी एहम भूमिका निभा रही है इस बात से ही देखते बनता है की सरकार के सबसे बड़े चहरे जो देश को सही ढंग से चलाने और विकास की बाते करते है उनकी खुद सांसद निधि की पहली किस्त जरी नहीं हुई है / सरकार के सांसद और बाकि राजनेतिक पार्टीयो के सांसद भी मंत्रालय के चक्कर काट रहे है एक हजार करोड़ से अधिक सांसद निधि सरकारी खजाने में पड़ी है /सरकार क्या कर रही है शायद उस पेसे एक हजार करोड़ पर बैंक से ब्याज ले रही है , क्या बताये हालत ये है की देश के वित् मंत्री की भी पहली किस्त जरी नहीं हो पाई है राहुल जी को विकास करने की चिंता ही नहीं है वह तो आपना दलित प्यार दिखाकर ही लोगो को दिल जीत रहे है, सोनिया गाँधी ,कपिल सिब्बल शरद पवार जेसी महान महान हस्तियों तक की पहली सांसद निधि की किस्त जरी नहीं हो पाई /यह तो मौजूदा सरकार के मंत्रीयो और सांसद का ये हाल है ये सरकार देश के विकास या गरीबो के लिए चालयी जा रही योजनाओं के लिए पैसा केसे देते होगे इसी लिए , उ.प की मुख्यामत्री का बार बार चिल्लाकर कहना ठीक है की उ. प के विकाश के लिए जो पैसा आता है उसे भी केंद्र सरकार सही ढंग से नहीं दे रही या बुंदेलखंड के आर्धिक सहियोग पर भी धियान नहीं दे रही केंद्र सरकार/ और इस बात पर दिग्विजय सिंह का बयां जरुर जानना चाहेगे शायद वह यही कहेगे की पैसा जब दीया जाता है तो वह पैसा या तो मूर्तियों या पार्क बनबाने पर खर्च कर देते है इसलिए इस पेसे को खजाने में रहने दो कम से कम उसे पर ब्याज तो मिल रहा है/
( सुशील सिंह )

No comments:
Post a Comment