rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Monday, 17 October 2011

सांसद निधि के लिए काटो मंत्रालय के चक्कर

                                                               केंद्र सरकार द्वारा सांसद निधि
 
 
मौजूदा केंद्र सरकार देश के विकास मे कितनी एहम भूमिका निभा रही है इस बात  से ही देखते बनता है की सरकार के सबसे बड़े चहरे जो देश को सही ढंग से चलाने और विकास  की बाते करते है उनकी खुद सांसद निधि की पहली किस्त जरी नहीं हुई है / सरकार के सांसद  और बाकि राजनेतिक पार्टीयो के सांसद भी मंत्रालय के चक्कर काट रहे है एक हजार करोड़ से अधिक सांसद निधि सरकारी खजाने में पड़ी है /सरकार क्या कर रही है शायद उस पेसे एक हजार करोड़ पर बैंक से ब्याज ले रही है , क्या बताये हालत ये है की देश के वित् मंत्री की भी पहली किस्त जरी नहीं हो पाई  है राहुल जी को विकास  करने की चिंता ही नहीं है वह तो आपना दलित प्यार दिखाकर ही लोगो को दिल जीत रहे है, सोनिया गाँधी ,कपिल सिब्बल शरद पवार जेसी महान  महान हस्तियों तक की पहली सांसद निधि की किस्त जरी नहीं हो पाई /यह तो मौजूदा सरकार के मंत्रीयो और सांसद का ये हाल है ये सरकार देश के विकास या गरीबो के लिए चालयी जा रही योजनाओं के लिए पैसा केसे देते होगे इसी  लिए , उ.प की मुख्यामत्री का बार बार चिल्लाकर कहना ठीक है की उ. प के विकाश के लिए जो पैसा आता है उसे भी केंद्र सरकार सही ढंग से नहीं दे रही या बुंदेलखंड के आर्धिक सहियोग पर भी धियान नहीं दे रही केंद्र सरकार/ और इस बात पर दिग्विजय सिंह का बयां जरुर जानना चाहेगे शायद वह यही कहेगे की पैसा जब दीया जाता है तो वह पैसा या तो मूर्तियों या पार्क बनबाने पर खर्च कर देते है इसलिए इस पेसे को खजाने में रहने दो कम से कम उसे पर ब्याज तो मिल रहा  है/ 
                                                                          ( सुशील सिंह )

No comments:

Post a Comment