लोकसभा के चुनाव भले ही २०१४ में है पर हार राजनीती पार्टी अपनी पार्टी का प्रधानमंत्री का नाम उजागर कर रही है बीजेपी ने नरेंदर मोदी के नाम के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ने का मन बना लिया है पर उन के नाम को लेकर बीजेपी में ही मत भेअद नज़र आरहे है मुंबई में कार्यकारी बैठक में भी ये देख ने को मिला था दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को करारा झटका दिया है। नीतीश ने साफ कर दिया है कि गठबंधन सरकार में कोई धर्मनिरपेक्ष नेता ही प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होना चाहिए। यानि की नितेश भी मानते है की बीजेपी और नरेंदर मोदी धर्मनिरपेक्ष नहीं है ये तो है जी प्रकार नितीश ने बिहार में अपनी पकड़ बना राखी है उस तरह की राजनीती कोई भी धर्मनिरपेक्ष नेता नहीं कर सकता है और उन्होंने ये भी कहा है की इसके अलावा वो नेता ऐसा भी हो जो उदारवादी छवि का हो। नीतीश ने कहा कि एनडीए को अब 2014 के आम चुनाव के लिए अपने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए लेकिन यह उम्मीदवार सभी घटक दलों को मंजूर होना चाहिए। इस से ये साफ है की बीजेपी पहले से है बिखरी नज़र आरही है अब नरेंदर मोदी का नाम सामने आते है बिलकुल बिखर ना जाये ऐसा ना हो की चुनाव आते आते सब अलग अलग दिश में बिखरे हुए दिकहाई दी और सारा समय जो चुनाव में लगाना चाहिए वह पार्टी को एक साथ ले कर चालने में और सब को माना ने में लग जाये

No comments:
Post a Comment