rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Tuesday, 19 June 2012

बीजेपी में क्या फुट पड़ रही है


जहाँ एक तरफ लोकसभा चुनाव की तयारी कर रही है बीजेपी वही उसके सहयोगी घटक दल बार बार बीजेपी को दो कदम पेचे कर देती है कभी जेडेयु का बयान आता है कभी नितेश कुमार का तो कभी शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़ कर कांग्रेस के साथ राष्ट्रपति चुनाव में साथ खड़ी दिखाई डे रही है बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है | वही दूसरी तरफ  गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्रमोदी से नाराज चल रहे केशुभाई आज आडवानी से मुलाकात करेगे केशु भाई ने गुजरात में मोदी विरोधियो की बैठक बुलाई नितीश ने भी नरेंदर मोदी को लेकर बयान बजी शुरू कर दी है शिवसेना ने कहा है की सर्वसहमति  से राष्ट्रपति चुनाव में सब को एक मत होने के लिए कहा है अभी तक बीजेपी अपना उमीदवार का नाम सही तरह से घोषित नहीं कर पाई बल्कि खुद दुसरे घटक दलों के नामो पर अपनी सहमति दिखाती नज़र आई भले ही अब्दुल कलाम की चावी अछे राष्ट्रपतियो में की जाती है पर वह खुद ये चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो बीजेपी क्यों उन का नाम ले रही है क्या बीजेपी के पास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था जो इस पद के काबिल हो और सारे दल अपनी सहमति दे सके एक तरफ २०१४ में सरकार बना ने की बात कर रही है बीजेपी और दूसरी तरफ इस हाशिये पर बिलकुल अलग खड़ी हुई नज़र आरही है अब तो भगवन ही मालिक है बीजेपी का | 

No comments:

Post a Comment