rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Thursday, 3 November 2011

अन्ना ये ख़ामोशी कब टूटेगी

भारत ,पाकिस्तान ,अमरीका तक में अन्ना और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आन्दोलन की बाते हो रही है लेकिन इस आन्दोलन को आग की तरह फेलाने वाले अन्ना, आज क्यों मोन धारण किये हुए है जहा एक तरफ तो उनकी टीम पर आरोप लगाये जा रहे है वाही दूसरी तरफ उनकी टीम का बिखराब हो रहा है लेकिन फिर भी मोन है / डाक्टर भी कह रहे है की अन्ना को मोन व्रत तोड़ देना चहिये , लेकिन शायद यही मोन व्रत अन्ना को कुछ नया करने और मजबूत बनाने में सहायक है
जंतर मंतर पर भी अन्ना चुप थे उनकी चुप्पी अगस्त में नई क्रांति लाये ,और फिर अन्ना एक बार मोन है ,और पता नहीं क्या कर के रहेगी अन्ना की ये चुप्पी
अन्ना के इस आन्दोलन को पडोसी मूलक  पाकिस्तान के शहर से लेकर गाव वालो का समर्थन मिला दुबई तक से लोग आन्दोलन में शामिल होने के लिए भारत आये, अमरीका में रह रहे भारतीयों का भी अन्ना को समर्थन किया /
अन्ना का मोन व्रत, जंतर मंतर, रामलीला मैदान, राजघाट, तिहाड़ जेल , तक में देखने को मिला और उनकी ये छबी बहुत हिट रही लोगो ने उनको दूसरा गाँधी कहना शुरू कर दिया /
दिग्विजय सिंह का कहना है की जब से उनकी टीम ने बिखरना शुरू हुई है वह तब से मोन हो गए है जब आन्दोलन चल रहा था तब जनता सरकार से जवाब माग रही थी  पर आज जो कुछ हो रहा है इस का जवाब तो अन्ना को देना है  

No comments:

Post a Comment