राहुल गाँधी बाते तो बड़ी बड़ी करते है पर आज तक कर के कुछ नहीं दिखाया , केंद्र सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ है वह दिखाई नहीं देता है और राहुल को, क्या हर नेता को केवल उत्तर प्रदेश ही नज़र आता है जो गलत कम हो रहे है वह केवल उत्तर प्रदेश में हो रहा है , महाराष्ट नहीं दिखाई देता और राज्य नहीं दिखाई नहीं देते क्यों की उत्तर प्रदेश से है केंद्र तक का रास्ता जाता है कभी उत्तर प्रदेश के लिए कर के देखो दलित के घर खाना कहने से गरीब का पेट नहीं भरता कब तक गरीब की रोटी खाते रहोगे रहा सवाल पेट और नेताओ का ख़राब होने का तो शायद पेट उन का नहीं पेट आप का खराब हो गया है जो तला भुना छोड़ कर रुखी सुखी रोटी खा रहे हो अत्याचार की बात करते है तो महिलाओ के लिए जो विशेष कानून बनाना है क्यों उस में देर कर रहे हो क्या महिला गरीब नहीं होती / भट्टा पारसोल में जो हुआ उस में उत्तर प्रदेश सरकार को किलीन चिट मिल चुकी है की वहा ऐशा कुछ नहीं हुआ जो आप उन पर आरोप लगा रहे थे उत्तर प्रदेश में पुल गिर जाता है पत्थर तो डाला जाता है पर सीमेंट नहीं तो मान्यवर ये कम तो आपकी सरकार के कलमानी भी कर चुके है कामन वेल्थ गेम में क्या हुआ आप भली बहती जानते है तो राहुल जी आप से निवदन है की पहले आप अपने सरकार के गिरेबान में झक कर देखो फिर दुसरो पर उगली उठाओ केंद्र में आप की सरकार है पहले आप गरीबो के लिए तो कर के देखो फिर दोसरों को कहो बात मुलायम और मायावती की करते हो की उन्होंने उत्तर प्रदेश को पिछड़ा बना दिया तो इन से पहले भारतीय जनता पार्टी और उस से पहले तो आप ने है राज किया था मतलब आप की पार्टी ने तब क्यों नहीं उत्तर प्रदेश को ऊपर उठाया मान्यवर आप हुए या कोई और सब ने उत्तर परदेश की जनता को केवल धोका दिया है और चुनावी रोटिय सेकी है और कुछ नहीं इसलिए बोलने से पहले कुछ कर के दिखाओ /

No comments:
Post a Comment