rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Tuesday, 1 November 2011

दिग्विजय ने कहा टीम अन्ना और केजरीवाल सुपर हीरो

दिग्विजय ने आंदोलन का हिसाब-किताब का ब्‍यौरा सार्वजनिक करने के मामले में टीम अन्‍ना पर भी निशाना साधा और कहा कि यह तो केवल सुपरहीरो ही कर सकता है कि अज्ञात लोगों से दान ले और फिर उसे लौटा भी दे /केजरीवाल ने टीम अन्‍ना के किसी सदस्‍य के खिलाफ 10 रुपये का भी भ्रष्‍टाचार साबित करने की चुनौती देते हुए कहा, ‘हमने अपने बैंक को 42 लाख रुपये की रकम लौटाने को कहा है जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘27 हजार से अधिक लोगों ने इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन को दान दिया है जो 2 करोड़ रुपये के करीब है।’
नई दिल्‍ली. आए दिन अपने ऊपर लग रहे भ्रष्‍टाचार के आरोपों से आजिज आ चुकी टीम अन्‍ना ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने टीम के सदस्‍यों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती दी है। केजरीवाल ने कहा है कि वो अपनी संस्‍था को मिली दान में रकम वापस कर देंगे यदि बीजेपी और कांग्रेस भी ऑनलाइन हासिल की गई रकम लौटा दे। 
गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने जनलोकपाल कानून न बनने की स्थिति में एक बार फिर अनशन करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यह कानून नहीं पास होता है तो वह शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन से अनशन पर बैठ जाएंगे। आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर भ्रष्‍टाचार के खिलाफ खुल कर सामने आए हैं  वह सात नवंबर से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ यात्रा पर निकल रहे हैं। 
लेकिन उनकी यात्रा के कार्यक्रम पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने तीखी टिप्‍पणी की है। सिंह ने कहा है, 'परमार्थ घर से शुरू होता है। क्‍या श्री श्री को अपने अभियान की शुरुआत कर्नाटक से नहीं करनी चाहिए? पर, प्‍यार अंधा होता है।' उनकी इस टिप्‍पणी पर श्री श्री रविशंकर ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह कर्नाटक में भ्रष्‍टाचार के बारे में हर दिन बात करते हैं। श्री श्री ने ट्विट किया है, ‘मैंने कर्नाटक, गोवा और गुजरात का दौरा किया है। हमें इस पर ताज्‍जुब होता है कि कैसे लोगों को इतनी भी जानकारी नहीं होती।को दिग्विजय सिंह दूसरो सीख दे रहे है पर क्या उन्हें पता है की उन का राज्य कहा है जो हमेशा दुसरे राज्य की बात और दूसरो को सीख देते रहते है  भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्‍ना हजारे को दोहरा समर्थन मिला है। 

                                                                                                 सुशील सिंह

No comments:

Post a Comment