हर तरफ तेरा जलवा हर तरफ तेरा जलवा जी कुछ ऐसा ही है गुजरात विधान सभा के ऑपिनियन पोल का दावा और ये जलवा है नरेंद्र मोदी का है जो हेट -ट्रिक लगाने जा रहे है , ओपिनियन पोल यही दरसा रहे है की इस बार भी नरेन्द्र मोदी का मुख्य मंत्री बनना तय है ।180 सीटो वाली विधान सभा में 2007 के मुकावले इस बार भाजपा की सीट बढती दिखाई दे रही है भले ही पोल के मुताबिक वोट प्रतिशत कम रहेगा भाजपा का , पर सीटे बड़ने की उम्मीद है कांग्रेस को सीधा नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है उसको यहाँ पर सीधे सीधे 11 सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है । भले है मोदी का जलवा कायम हो पर आज भी वह मुस्लिम मतदाताओ में आपनी पकड़ नहीं बना पाए है और मुस्लिम मतदाता मोदी से किनारा करते नज़र आरहे है । गुजरात के लोग मोदी को 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे है मतदाताओ का कहना है की गुजरात का विकास मोदी के प्रधानमंत्री बने के बाद ही संभव है इसी लिए मोदी को अगला पीएम देखना चाहते है । जनता दिल से सोचती है इसी लिए ये भूल गए की प्रधान मंत्री की प्रदेश का नहीं पुरे देश का होता है और वह पुरे देश के बारे में सोचता है हा ये जरुर कह सकते है की अपना घर सब को प्यारा होता है ।

No comments:
Post a Comment