rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Friday, 26 October 2012

नरेंद मोदी का जलवा

 हर तरफ तेरा जलवा हर तरफ तेरा जलवा जी कुछ ऐसा ही है गुजरात विधान सभा के ऑपिनियन पोल का दावा और ये जलवा है नरेंद्र मोदी का है जो हेट -ट्रिक लगाने जा रहे है , ओपिनियन पोल यही दरसा रहे है की इस बार भी नरेन्द्र मोदी का मुख्य मंत्री बनना तय है ।180 सीटो वाली विधान सभा में 2007 के मुकावले इस बार भाजपा की सीट बढती दिखाई दे रही है भले ही पोल के मुताबिक वोट प्रतिशत कम रहेगा भाजपा का , पर सीटे बड़ने की उम्मीद है कांग्रेस को सीधा नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है उसको यहाँ पर सीधे सीधे 11 सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है । भले है मोदी का जलवा कायम हो पर आज भी वह मुस्लिम मतदाताओ में आपनी पकड़ नहीं बना पाए है और मुस्लिम मतदाता मोदी से किनारा करते नज़र आरहे है । गुजरात के लोग मोदी को 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे है मतदाताओ का कहना है की गुजरात का विकास मोदी के प्रधानमंत्री बने के बाद ही संभव है इसी लिए मोदी को अगला पीएम देखना चाहते है । जनता दिल से सोचती है इसी लिए ये भूल गए की प्रधान मंत्री की प्रदेश का नहीं पुरे देश का होता है और वह पुरे देश के बारे में सोचता है हा ये जरुर कह सकते है की अपना घर सब को प्यारा होता है ।   

No comments:

Post a Comment