rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Wednesday, 17 October 2012

दलितों पर यादवों की दबंगी

सम्भल :- जिले के बहजोई थाना इलाके के किसोली गाँव में दलितों पर यादव की दबंगी इतनी ज्यादा बड गयी है की अब तक पिछले एक हफ्ते में 18 परिवार गाँव छोड़ कर चले गए है , नेताओ के दबाब के चलते प्रशासनिक   अफसर भी कोई कदम उठाने से डर रहे है अधिकारी किसी कार्यवाही करने की जगह केवल मुंह - जवानी सुरक्षा का  आश्वासन ही मिल रहा है , दलित बस्तियों में सन्नाटा पसरा हुआ है । राजनीती अब देश प्रदेश के हित की नहीं अपनी अपनी जातियों के हित की या धर्म  की राजनीती रहगयी है या इस बात की स्पर्धा है सारी  राजनीती पार्टियों में की कोन सत्ता को हासिल करे और देश को कोन ज्यादा लुट के खा सकता है । सूबे के मुख्या मंत्री शायद कभी न तो अख़बार पड़ते है और शायद ना कभी समाचार देखते है अगर शायद देखते तो जरुर कोई न कोई ठोस कदम जरुर उठाते शासन और प्रशासन पर मुख्या मंत्री अखिलेश यादव की पकड़ ढीले होती दिखाई दे रही है या साफ लफ्जो में कह सकते है की मुख्या मंत्री का कोई नियंत्रण ही नहीं  रहा है प्रदेश पर इन दलितों को न्याय दिलाने के लिए जाती धर्म की राजनीती छोड़ कर इन की मद्दत के लिए सब को आगे आना चाहिए । क्यों की इस देश में सब को बराबर का हक है । 

No comments:

Post a Comment