जिस प्रकार छोटे बच्चा जिद करता है आज कल हमारे नेता जिद कर रहे है। और मनो कोई बच्चा अपनी मामी से कह रहा हो की मम्मी की नहीं ये सरे इलज़ाम गलत है ,देश का हर व्यक्ति यही कह रहा है की अब तो शर्म करो और अपनी इज्जत बचानी है तो अपने पद से इस्तीफा दे दो पर नहीं सलमान खुर्शीद अब भी छोटे बच्चे के तरह जिद पकड़ कर बेठे है नहीं कुछ भी हो जय में कुर्सी नहीं छोड़ूगा जेसे कही से आवाज़ आरही हो सोनिया मम्मी देखो ये लोग मेरी कुर्सी छीने की कोशिश कर रहे है । ये हल है देश के नेताओ का जो गलती करने पर भी यही कहते है की मेने कोई गलती नहीं की है हम को इस मामले में फसाया जा रहा है , इन को किसी बात से मतलब नहीं है केवल और केवल कुर्सी से प्रेम हो हाय हाय कुर्सी ये कुर्सी ये केसी सत्ता है जिस का लालच इतना ज्यदा होता है अरविन्द केजरीवाल ने सच में सलमान खुर्शीद को वह पटखनी दी है तभी तो वह कह रहे है की अरविन्द को तो में देख लुगा । हर हम आदमी या हर व्यक्ति बस यही सोच बना ले की गलत कम करने वाले को सबक सिखा के ही रहूगा तो ये लोग शायद अपनी आदतों में सुधार ले आये , अरविन्द की ये शुरुवात देश में ज़रूर नहीं क्रांति ले कर आये गी और हम को भी अरविन्द का खुल के साथ देना चाहिए अरविन्द केजरीवाल ने अपनी नयी पार्टी बनायीं है , अगले लोक सभा में चुनाव लड़ने का भी फेसला किया है । देखते है की जनता अरविन्द का साथ कितना देती है जिस तरह अरविन्द ने कांग्रेस के कलई खोली है कांग्रेस के सभी नेता, मंत्री अब यही इंतजार कर रहे है ही की अब किस की बरी है हर पार्टी अब यही सोच रही होगी की सता में आने के बाद गलत कम नहीं करना नहीं तो अरविन्द कजरी वाल आजायेगा ।

No comments:
Post a Comment