गुजरात में दो माह बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले है , चुनाव के प्रचार के लिए चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचारको की लिस्ट सोप दी गयी है ,देखने वाली बात ये है की इस लिस्ट में किसी भी मुस्लिम नेता का नाम नहीं है और सब से बड़ी बात ये है की इस विधानसभा चुनाव में मोदी बनाम नितीश लड़ाई का असर साफ दिखाई पड़ रहा है।विधान सभा चुनवो में चुनाव प्रचार के लिए किसी भी बिहार के नेता का नाम चुनाव प्रचारको वाली लिस्ट में नहीं है । यानि की मोदी और नितीश की लड़ाई अब भी साफ दिखाई पड रही है या मोदी बिहार के हर नेता को नितीश मानते है क्यों की पेचले चुनाव में नितीश अड़ गए थे और मोदी चुनाव के लिए बिहार चुनाव प्रचार में नहीं आसके थे। राजनीती भी क्या क्या करा देती है जहा समाज को सुधारे की बात होती है वहा आज कल सरे छोटे बड़े नेता -राजनेता एक नयी लड़ाई को जन्म दे रहे है की तू बिहारी है , में मराठा तुम उत्तर भारतीय हो में गुजरती ये केसी लड़ाई है देश को चलने ओर देश को आगे बढाने की जगह ये लोग देश के अन्दर नहीं लड़ाई को जन्म दे रहे है ।

No comments:
Post a Comment