rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Saturday, 27 October 2012

कल्याण की वापसी से भाजपा को फायदा या नुकसान ।


भाजपा के लिए कभी ज़हर उगलने वाले कल्याण सिंह आज कल भाजपा में वापसी की तेयारी कर रहे है।क्या कल्याण सिंह की वापसी से भाजपा को फायदा होगा, हां इतना ज़रूर है की लोधा जाती का वोट जरुर भाजपा के साथ जुड़ सकता है जो भाजपा से नाराज़ चल रहा था जब से कल्याण सिंह ने भाजपा से साथ छोड़ा था कल्याण सिंह के आने से मुस्लिम जो थोडा बहुत भाजपा से जुड़ा था वह तो बिलकुल अलग हो जायेगा क्यों की कल्याण ने मीडिया में कई बार ये बयां दे चुके है की मेने ही 1992 में बाबरी मस्जिद को तुडवाया था खुले आम इस घिनोने अपराध के कसीदे कसने वाले कल्याण आज एक बार फिर भाजपा के गुणगान करते हुए नज़र आरहे है भाजपा पार्टी को वेसे है देश की बाकि राजनीती पार्टियों ने साम्प्रदायिक ताकत बता रखा है और सोने पर सुहागा उस ताक़त को और मजबूती मिलने जा रही है कल्याण सिंह की वापसी से और फिर से भाजपा को मजबूत करने की बात हो रही है देश को चलने वाले राजनेता आज देश के हित को छोड़ कर क्यों जाती-धर्म की राजनीती बढावा दे रहे है हम कहते है हम 2025 तक भारत को विकसित देश की सूचि में शामिल कर देगे मगर क्या इन बातो से हम देश को विकसित देश बना सकेगे हम आज भी 50-100 साल पुरानी परम्पराव की बात करते है तो कल्याण सिंह अगर भाजपा में आते है और अगर भाजपा उन की वापसी करती है तो इस तरह और इस तरह की राजनीती से अपने आप को दूर रखना होगा और देश प्रदेश और समाज के लोगो के लिए सोचना होगा न ही एक वर्ग के लिए ।      

No comments:

Post a Comment