rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Sunday, 25 November 2012

कसाब की तुलना शहीद भगत सिंह से क्यों ?


बाबा रामदेव कसाब की फासी पर ऊँगली उठानी शुरू कर दी है , और केंद्र सरकार के ऊपर इलज़ाम लगाया है की उस ने कसाब को फासी देकर हीरो बना दिया है । कसाब को फासी देकर सरकार ने आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए है । 
बाबा रामदेव ने अब तक सरकार को काले धन को लेकर घेरा है और इस बात से हर हिन्दुस्तानी का पता चला की हमारा कितना धन विदेशो में जमा है अगर वह वापस आजाये तो भारत की अर्थ व्यवस्था और सही हो जायगी । लेकिन आज के इस बयां से बाबा रामदेव क्या कहना चाहते है । भगत सिंह की फासी और कसब को दी गयी फासी से तुलना कर दी । कसाब एक आतंकवादी था जिस के हट मासूमो के खून से रंगे थे और भगत सिंह एक सच्चा देश भक्त जिस ने अपने प्राणों को इस देश की आजादी के लिए नोछावर कर दिए । कस्साब की फासी तय तारीख पर हुई ,हो सकता था सरकार अगर इस को सब के सामने बताती की फासी कब कहा और किस समय दे जायेगी तो हो सकता है वह हीरो बन जाता क्यों की लोग फासी के समय जेल के आस पस्स जरुर जाती मीडिया भी इस से पीछे नहीं रहती वह भी वहा पहुच जाती और वह बन जाता रातो रत हीरो जिस  फासी हुई उस  के   भी न्यूज़ चेनल पर कसाब को लेकर ज्यदा न्यूज़ नहीं देखने को मिली पर हम तुम इस मामले को तूल देकर जरुर कसाब को हीरो बना रहे है । सरदार भगत सिंह को अंग्रेजो ने धोके से मारा उस को एक दिन पहले फासी दे दी गयी उस की लाश को भी उस के परिवार वालो के हवाले नहीं किया और जल्दी जल्दी में उसका शव को नदी में बहा दिया ।
सरकार ने कसाब को तेय समय पर फासी दी सव को पाकिस्तान में लेने की भी बात कही पर उन्होंने शव लेने से मन कर दिया । कोई व्यक्ति देश का हो बहार का हो भले ही वह आतंकवादी है क्या हमारा ज़मीर हमारा देश या संस्क्रति इस बाद के लिए कहती है की किसी के शव को उसके धर्म के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार नहीं करना चाहिये । कसाब को फासी देकर सरकार ने अपने घुटने नहीं टेके है बल्कि सबक दिया है उन आतंकियों को की इस देश आतंक वाद फेलोगे तो इसी तरह फाशी पर लटका दिए जाओगे । में तो घोर निंदा कर ता हु एक देश भगत की फासी और एक आतंकवादी की फासी को एक समान बताने वाले बाबा राम देव की । 


    

Saturday, 24 November 2012

उत्तर प्रदेश के किसानो पर पड़ेगी बढ़ते ब्याज की मार।


उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बने हुए आठ महीने का समय हो गया है चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में जो किसानो के लिए 50000 हज़ार कर्ज माफ़ी की घोषणा की गयी थी ,मार्च के बाद से ही किसानो ने अपने कर्ज की किश्तों का भुकतान नहीं किया क्यों की सब को यही उम्मीद थी की 50000 हज़ार रूपए तक का क़र्ज़ सभी किसानो का माफ़ हो जायेगा ,लेकिन क़र्ज़ माफ़ी के चक्कर में किसानो को बडते ब्याज की मार झेलनी पड़ेगी । 
अगर किसान मार्च में अपना क़र्ज़ चुकाते तो :- 3% का ब्याज 
अब भुगतान करना :- 12.70 % ब्याज दर से जिस में 2% का पेनल्टी शुल्क शामिल है 
और अगर इस कर्ज जी वसूली तहसील दुआरा या अमीन करते है तो 10% कनेक्शन शुल्क और देना पड़ेगा।
यानि की अगर किसान ने अपना कर्ज नहीं दिया तो उसको मूलधन पर कुल 22.70% का ब्याज देना पड़ेगा   
और कर्ज भी उसी व्यक्ति का माफ़ होगा जिस व्यक्ति ने अपने मूलधन का 10% जमा किया है या उस किसान की भूमि बेंक के पास राखी हो उसी किसान का कर्ज माफ़ होगा और किसी का नहीं । प्रदेश सरकार ने भ्रमित कर के किसानो का वोट बेंक तो हासिल कर लिया मगर अब छोड़ दिया ब्याज के  मरने के लिए ।
किसान इसी आस में रहे की हर किसी किसान का कर्ज माफ़ होगा मुलायम सिंह के जन्म दिन पर जो सोगात किसानो को दी गयी उस से कुछ ही किसानो के चेहरे खिले है बाकि किसानो को मायूसी हाथ लगी है और सर पर चढ़ गया है ढेर सारा ब्याज 50000 हजार का कर्ज चुकाने में तो किसानो को अपना खून पसीना एक करना पड़ गया , लेकिन जो कर्ज पर आज ब्याज चडा है उस को चुकाने में तो किसानो को अपनी जान गवानी पड़ जायेगी । देश प्रदेश में किसानो दुआर जो आत्महत्या की जा रही है क्या वह पहले से कम है जो सरकार उन्हें कर्ज माफ़ी का लालच देकर किसानो के सर पर बड़ते हुए ब्याज का भार डाल कर और कर्ज के दल दल में धकेल दिया


Wednesday, 21 November 2012

क्या होगा संसद शीतकालीन सत्र का ?

संसद शीतकालीन सत्र आज से शुरू भारी हंगामे की आशंका 
आज से शुरू होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र क्या चल पायेगा ?
ऐसे न जाने कितने सवाल इस देश के हर व्यक्ति के मन में चल रहे होगे कही पिछली बार की तरह
हंगामे की भेट चढ़ जायेगा इस बार भी ये सत्र संसद वह जगह है जहा देश के हर क्षेत्र से हमरे संसद कुछ सवाल लेकर आयेगे और सरकार से उसका जवाब मागेगे पर क्या ये हो पायेगा या हम होगे शर्मशार क्यों की यहाँ हो सकता है हंगामा बन सकता है यहाँ अखाड़ा ।क्यों की लोगो की नहीं है मंशा पहले इन को चाहिए अपने सवालो के जवाब :-
एफ डी आई के मुद्दे को लेकर टकराव साफ दिखाई दे रहा है ।
सरकार के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव ला सकती है तर्मुल कांग्रेस ।
बीजेपी का कहना है की एफ .डी . आई मुद्दे पर वोटिंग होनी चाहिए ।
बसपा प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सवाल उठयेगी ।
आविश्वास प्रस्ताव से रहेगी दूर ।
सपा ने कोई भी पते नहीं खोले है
184 के तेहत चर्चा हो मत विभाजन वोटिंग की मांग ।
वोटिंग के पक्ष में नहीं है सरकार ।
25 विधयेक पास होने है 16 दिन में क्या एसा हो पायेगा ?
क्या लोकपाल बिल होगा पास लोकायुक्त होगा और मजबूत ।
विपक्ष सत्र के दोरान दुसरे मुद्दों को लेकर सरकार को क्यों नहीं घेरती है।
यही मोका होता है जब सरकार से सरे मुद्दों पर सरकार से सवाल किये जाये और जवाब
मांगा जाये एक ही मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना सरकार को गिरना क्या यही है । विपक्ष का काम
महगाई आज का सब से बड़ा मुद्दा है, विकास ,देश में हो रहे घोटाले भ्रष्टाचार भी बहुत बड़ा मुद्दा क्या कर रही है। इन सब को रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ? इन सब से परे हट ती हुई दिखाई दे रही है विपक्ष का कहना है की महगाई भ्रष्टाचार जेसे मुड़े पर पहले भी कई बार बहस हो चुकी है एफ डी आई नया मुद्दा है ।
क्या ये सही है आप लोगो की राय चाहिए ?   

Tuesday, 20 November 2012

कसाब को फासी अफजल गुरु को कब



आज सुबह का दिन मुंबई हमले में मरे गये निर्दोष लोगो को श्रधांजलि दिन के रूप में जाना जायेगा क्यों की आज सुबह 7.30 बजे मुंबई हमले का दोषी अजमल कसाब को फासी दे दी गयी। 2008 में मुंबई हमले का दोषी कसब 26 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। कसाब ने फासी माफ़ी के लिये राष्ट्रपति के यहाँ अपनी याचिका भेजी थी उस याचिका के ख़ारिज होने के बाद से ही ये अनुमान लगाया जा रहा था की अब कसब को फासी निश्चित है और आखिर आज 21/11/2012 को कसब को फासी दे दी गयी। जिस तरह से सरकार ने अजमल कसब की फासी में देरी नहीं लगायी तो संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के मामले में देरी क्यों कर रही है अफजल गुरु 13/12/2001 को संसद हमले का मुख्य आरोपी है ये हमला हमारे लोकतंत्र पर हमला था कोर्ट ने फासी की सजा सुनाये जाने के बाद दया याचिका राष्ट्रपति के यहाँ विचाराधीन है । जीतनी जल्दी कसाब की फासी में दिखाई उतनी ही देरी अफजल गुरु की फासी में की जा रही है । अफजल गुरु की फासी की सजा को उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा कांग्रेस सरकार मोहम्मद अफजल गुरु की फासी के मामले में कुछ भी कहने में कतरा रही है और मामले को राष्ट्रपति के पास दया याचिका होने का हवाला देती है।

    

Sunday, 18 November 2012

मुंबई का शेर कोन बाला साहब ठाकरे

बालीबुड की एक फिल्म 'सत्य' जिस में मनोज बाजपेयी का एक डायलाग था की मुंबई का किंग कोन 'भीकू महत्रे' लेकिन असल में मुंबई का किंग भीकू महत्रे  शिव सेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे थे । शिव सेना पार्टी का जो झंडा है उस पर भी शेर का चिन्ह है या उस झंडे पर बाला साहब ठाकरे का फोटो इसी लिए बाला साहब ठाकरे को महाराष्ट्र का शेर के नाम से जाना जाता था और आगे भी जाना जायेगा इस इस शेर की जगह कोई भी नहीं ले सकता । बाला साहब ठाकरे को आज अंतिम विदाई देने के लिए सारा मुंबई शहर का जन सेलाव शिवाजी पार्क की तरफ चल दिया है । कहते है जब शेर बुढा हो जाता है तो वह अपनी मदान में चुप जाता है लेकिन बाला साहब ठाकरे इसे शेर थे जो आखरी समय में भी अपने विरोधियो पर गरजे उन्होंने आखरी समय में कहा था की मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा है मगर मेरा मन आज भी आप के लिए कुछ करने का मन करता है उन्होंने जाते जाते अपने सेनिको से कहा की अब तक मेने आप को और शिव सेना को चलाया अब आप लोग चलाये । बाल ठाकरे की सब से बड़ी खासियत ये थी की जो उन्होंने जो एक बार कह दिया वह कर के दिखाया और उस बात से कभी भी पीछे नहीं हटे । बाला साहब ठाकरे की पहचान किसी राजनीती व्यक्ति की नहीं रही उन्होंने हमेशा लोगो के बीच में रहकर लोगो को जोड़ने का कम करते थे उन्होंने हमेश लोगो को हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया । बाला साहब एक ऐसे शख्स थे जो आम आदमी थे अगर ये एक आम आदमी हमेश शेर की तरह जिया जिस की एक आवाज़ पर पूरा महाराष्ट्र सडको पर निकल आया करता था । जब पहली बार बाला साहब ठाकरे को गिरफ्तार किया गया तो सारा मुंबई सडको पर था । लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं रहे आज उनके पार्थिव शारीर को अंतिम विदाई दी जा रही है ।       



Saturday, 17 November 2012

पोंटि चड्ढा की मोत का कारण उस का सम्राज

मुरादाबाद के निवासी और उत्तर प्रदेश के सब से बड़े शराब माफिया पोंटि चड्ढा की हत्या उन्ही के भाई हरदीप चड्ढा दुरा कर दी गयी इस ख़बर से पुरे चड्ढा गुरुप और मुरादाबाद शहर में शोक की लहर है । मुरादाबाद के लाजपत नगर के छोटे से घर में रहने वाले पोंटि चड्ढा आज पुरे 50 हज़ार करोड़ की सम्पति के मालिक थे इसी सम्पति को लेकर इन दोनों भाइयो में झगडा चल रहा था और दोनों की मोत का कारण भी यही यही संम्पति बनी । 6 हज़ार का शराब का कारोबार हजारो करोड़ो की प्रोपर्टी का कारोबार था पोंटि चड्ढा का 4000 शराब की दुकाने थी , शुगर मिले पेपर मिले शोपिंग मॉल ,फिल्म बनाने तथा फिल्म बेचने का कारोबार था , राजनीती में भी अपनी अच्छी पकड़ थाई पोंटि की 2003 से मायावती की सरकार के बाद पोंटि का कारोबार दिन दुगनी रात  चोग्नी तरकी करी । पोंटि की मोत के बात सब से बड़ा सवाल यही खड़ा होता है की इस विशाल प्रोपर्टी का मालिक कोन होगा उत्तर प्रदेश , पंजाब, हिमाचल प्रदेश में अपना लोहा मनवा चूका था पोंटि चड्ढा । लिकिन पोंटि च्द्दाहा ने कभी नहीं सोचा होगा की इतनी बड़ी प्रोपर्टी का मालिक या व्यवसाय का मालिक होने के बाद भी इस तरहा से उस की मोत होगी । पोंटि चड्डा की मोत के तुरंत सभी मॉल को बंद कर दिया गया सभी सनीमा हेलो को भी बाद कर दिया गया सभी लोगो के पेसे को बापस करदिये गए । कुछ भी कहो पोंटि का अपना सम्राज था और उसी पर वह राज करता था और इसी वजह से परिवार में उस सम्राज को लेकर आपस में विवाद उत्पन होना शुरू होगया था और यही पोंटि की मोत का कारण बन गयी ।    

पोंटी चड्ढा और हरदीप चड्ढा की मोत

मुरादाबाद के चड्ढा परिवार और शराब के बहुत बड़े कारोबारी पोंटि चड्ढा के भाई हरदीप चड्ढा की महरोली फार्म हॉउस पर हत्या । पिछले कुछ दिन पहले मुरादाबाद में उनके घर पर भी हुई थी फायरिंग  पोंटि चड्ढा उत्तर प्रदेश के सब से बड़े शराब के कारोबारी है वेब के नाम से मॉल है फिल्मे भी बनाते है ,पिछले कुछ दिन पहले मुरादाबाद में फायरिंग के बाद सामने ये आया था की इन में आपस में सम्पति को लेकर चल रहा था विवाद पोंटि चड्ढा के भाई की मोट का शायद यही कारण मन जा रहा है जी में दो गार्ड घायल हुए है दोनों फोर्टीज अस्पताल में भर्ती ।  


Monday, 5 November 2012

रामपुर सीआरपीएफ हमलावारो को माफ़ी की तयारी

आज कल उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह से आपराधिक मुक़दमे वापस ले रही है उस को देख कर यही लगता है की उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति अपराधी नहीं है जो भी अपराधिक घटनाएं यहाँ होते है या अपराध होता है उस में किसी व्यक्ति विशेष का हाथ नहीं होता है बस हवा में ये सब हो जाती है और बेचारे लोगो को झूठा फसा दिया जाता है । उत्तर प्रदेश सरकार ये कहती है की पिछली सरकार ने केवल बदले की भावना से इन लोगो को फसाया और इन पर मुकदमो को लड़ा गया है जबकि आज के हाई कोर्ट के फेसले के मुताबिक मायावती को और उनकी सरकार के मत्रियो को फसाया गया है उस पर कोर्ट ने आदेश दिया है। मिश्रा ने कहा कि जो भी पीआईएल दायर हुई थीं वह राजनीतिक द्वेश से दायर की गई थीं। मुरादाबाद में डी आई जी  पर जो हमला हुआ था उस में जितने भी लोगो को अभियुक्त बनाया गया था उन पर से मुकदमो को हटा दिया गया है भट्टा परसोल में जो घटना घटी थी उस मामले से सम्बंधित सभी मुक़दमे बापस ले लिए गए है अमर सिंह ,संजय दत्त ,अमिताभ बच्चन के ऊपर से भी सभी मुकदमो हटा दिया गया है । पर इन से हट कर एक मुकदमा है जिस में देश की रक्षा करने वाले देश के वीर जवान वह भी 7 जवान शहीद हो गये थे उन आतंकियों से भी मुक़दमे बापसी की तयारी है ये मामला कुछ हज़म नहीं हो रहा है क्या देश से बड कर इन नेताओ की कुर्सी हो गयी है क्या ? जहा 2007 में सारा देश नये साल की खुशिया मन रहा था, लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे वाही ये आतंकी  सीआरपीएफ रामपुर में हमले की तयारी कर मामले को अंजाम दिया इस हमले में 7 जवान और एक रिक्शे वाले को अपने प्राण गवाने पड़े। इस हमले के 40 दिन बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो पाकिस्तानी थे, तब से मामला कोर्ट में है। अब करीब पांच साल बाद शासन ने प्रशासन को एक गोपनीय पत्र जारी करते हुए इस केस को वापस लेने के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। प्रशासन ने इस मामले की पैरवी में जुटे शासकीय अधिवक्ताओं से राय मांगी है। शासकीय अधिवक्ताओं के पैनल ने केस वापस लेने की कवायद पर अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। अधिवक्ताओं केपैनल ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है इस केस को वापस लेने से सुरक्षा तंत्र को खतरा पहुंचेगा, क्योंकि इसके पीछे लश्कर-ए-तोएबा जैसे खतरनाक संगठन का हाथ था। वहीं इस मामले में आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। इन सब के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार की क्या मनसा है ये बता पाना मुश्किल है पर जहा सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की बात कर रही है क्या इस तरह से अपराधियों से मुक़दमे वापस लेकर उन को फिर से प्रदेश में अपराध करने के लिए झोड़ रही है अगर सरकार से पुचा जाये की इन हमलो में जो शहीद हुए है कभी उन के घर जा कर उन का हल चल लिया या उन के परवर की आर्थिक मदत के लिए सरकार ने क्या करा तो इस का जवाब हमे एक छुपी के रूप में मिलेगा क्या इन शहीदों की शहादत का तोफा इन आतंकियों को मुक्त करना है|   
 

Sunday, 4 November 2012

सपा दे सकती है लालबत्ती का लालच



मुरादाबाद :- मुरादाबाद की कांठ  विधानसभा से पीस पार्टी के विधायक  अनीस उर रहमान ने कहा है की अभी किसी भी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह सब पीस पार्टी में ही है। हां 10 नवम्बर को पीस पार्टी के नाराज़ विधायक को होने वाली मीटिंग तय करेगी की क्या करना है । क्यों की पीस पार्टी 2012 के विधान सभा चुनाव में एक पार्टी के रूप में आई और 4 सीटो जितने में भी कामयाब भी रही तभी से ये अटकले लगायी जा रही थी की पीस पार्टी लोकसभा चुनाव में भी कही एसा चमत्कार न कर दिखाए क्यों की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब अंसारी ने अपनी इस पार्टी के माध्यम से मुस्लिम मतदाताओ को रिझाने में कामयाब रही उधर मुस्लिम वोट बैंक जो की सपा का वोट बैंक माना जाता है उस पर पीस पार्टी कही सेंध न मर दे , और लोक सभा चुनाव को नजदीक देखते हुए सपा ये नया पत्र फेक रही है जिस से पीस पार्टी में दरार उत्पन हो और अस्तित्व में आने से पहले ही पीस पार्टी का खात्मा हो जाये इन विधायको तोड़ने के लिए सपा सरकार इन विधायको को लालबत्ती का लालच भी दे सकती है लालबत्ती के लालच में अगर विधायक टूटते है तो पीस पार्टी के लिए मुश्किल कड़ी हो जायेगी और आने वाले लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब अंसारी केसे यकीं दिलाये गे की उनकी पार्टी से जो जीतेगा वह बाद में भाग कर किसी दूसरी पार्टी में नहीं जायेगा । अब साडी बाते 10 नवंबर की ही मीटिंग तय करेगी की ये तीनो विद्गायक किस के साथ जाते है सपा के या पीस पार्टी में ही रह कर पानी पार्टी को मजबूती देगे ।विधायको का टूटना दूसरी पार्टी में जाना ये कोई उत्तर परदेश की राजनीती में पहली बार नहीं हो रहा है इस से पहले मायावती की 2004 की सरकार इसी वजाहा से गिर गयी थी 30 से भी जयादा मंत्री बसपा का साथ छोड़ कर सपा में चले गए थे । अब तो ये देखना है की पीस  पार्टी की मुश्किलें बडती है या कम होती है ।      

Saturday, 3 November 2012

सपा सरकार के नम्बर कटे :-बेनी प्रसाद वर्मा


आज इस्पात मंत्री ने सपा सरकार पर एक तरफ़ा राजनीती की बात कही उन्होंने कहा है की देश में हर तबके का व्यक्ति रहता है तो केवल एक ही समुदाय को फायदा क्यों पहुचाया जा रहा है, साथ ही में भाजपा को भी बीच में लपेटते हुए दोनों के लिए वोट बैंक की राजनीती कर ने वाले बताया उन्होंने कहा है की मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की सरकार केवल मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए अकेले मुसलमानों को फायदा पहुचा रही है मुस्लिमो की बेटियों के लिए 30-30 हज़ार रूपए बाटे जा रहे है उत्तर प्रदेश की सरकार को केवल मुस्लिम ही नज़र आरहे है दलित और पिछड़े नहीं सामान्य जाती के लोग भी गरीबी रेखा के नीचे रहते है अगर लाभ देना है ही तो गरीबो को दिया जाये केवल एक समुदाय को नहीं । बेनी प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में होने वाले दंगों पर भी चिंता जताई और सीधे तोर पर सरकार को जिम्मेदार बताया । उन्होंने सीधे-सीधे कहा है की ये सरकार मुस्लिमो के वोट का सोदा कर रही है ये सब लाभ देकर । एक तरफ जहा उत्तर प्रदेश सरकार को बेनी प्रसाद वर्मा पुरे में से पुरे नम्बर दे रहे थे वही आज सरकार और सरकार के मंत्रियो पर ख़राब राजनीती का आरोप लगाया उत्तर प्रदेश में जब से सपा की सरकार बनी है तब से साम्प्रदायिक दंगे भी बड़े है। आज के बयां से तो साफ लगता है की नम्बर उन्होंने दिए थे आज वह उन नम्बरों में कटोती करते नज़र आरहे है ।
    


क्या होगा पीस पार्टी का ?

उत्तर प्रदेश की राजनीती में दिन बड़ा हल चल वाला रहा यू .पी की राजनीती ने पीस पार्टी ने अभी अपने कदम जमाये नहीं की उखड़ने पहले शुरू हो गए जहा आज तीन विधायक पिस पार्टी से अलग हो गए वाही ये तीनो विधायक समाज वादी पार्टी में शामिल होगये है इन में से अखिलेश पिस पार्टी से रायबरेली से विधायक है । क्या होगा इन छोटी पार्टियों का ? जो शुरू होने से पहले है खात्मे की और अगर्सर हो जाती है लोक सभा चुनावो को देखते हुए से सपा के लिए प्लस पॉइंट है की तीन विधायक और शामिल हो गए है उनकी पार्टी में देखना ये है की लोक सभा चुनाव में सपा को कितना फायदा होता है लेकिन अभी तक पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष याकूब अली का किसी तरह का बयां नहीं आया है इस मामले को लेकर राजनीती के गलियरो में ये तो नहीं हो रहा है की पीस पार्टी का सपा में विलय हो रहा हो लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता सपा और पीस पार्टी की तरफ से इन बातो को लेकर कोई बयां नहीं आया है।