मुरादाबाद के चड्ढा परिवार और शराब के बहुत बड़े कारोबारी पोंटि चड्ढा के भाई हरदीप चड्ढा की महरोली फार्म हॉउस पर हत्या । पिछले कुछ दिन पहले मुरादाबाद में उनके घर पर भी हुई थी फायरिंग पोंटि चड्ढा उत्तर प्रदेश के सब से बड़े शराब के कारोबारी है वेब के नाम से मॉल है फिल्मे भी बनाते है ,पिछले कुछ दिन पहले मुरादाबाद में फायरिंग के बाद सामने ये आया था की इन में आपस में सम्पति को लेकर चल रहा था विवाद पोंटि चड्ढा के भाई की मोट का शायद यही कारण मन जा रहा है जी में दो गार्ड घायल हुए है दोनों फोर्टीज अस्पताल में भर्ती ।

No comments:
Post a Comment