rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Wednesday, 21 November 2012

क्या होगा संसद शीतकालीन सत्र का ?

संसद शीतकालीन सत्र आज से शुरू भारी हंगामे की आशंका 
आज से शुरू होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र क्या चल पायेगा ?
ऐसे न जाने कितने सवाल इस देश के हर व्यक्ति के मन में चल रहे होगे कही पिछली बार की तरह
हंगामे की भेट चढ़ जायेगा इस बार भी ये सत्र संसद वह जगह है जहा देश के हर क्षेत्र से हमरे संसद कुछ सवाल लेकर आयेगे और सरकार से उसका जवाब मागेगे पर क्या ये हो पायेगा या हम होगे शर्मशार क्यों की यहाँ हो सकता है हंगामा बन सकता है यहाँ अखाड़ा ।क्यों की लोगो की नहीं है मंशा पहले इन को चाहिए अपने सवालो के जवाब :-
एफ डी आई के मुद्दे को लेकर टकराव साफ दिखाई दे रहा है ।
सरकार के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव ला सकती है तर्मुल कांग्रेस ।
बीजेपी का कहना है की एफ .डी . आई मुद्दे पर वोटिंग होनी चाहिए ।
बसपा प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सवाल उठयेगी ।
आविश्वास प्रस्ताव से रहेगी दूर ।
सपा ने कोई भी पते नहीं खोले है
184 के तेहत चर्चा हो मत विभाजन वोटिंग की मांग ।
वोटिंग के पक्ष में नहीं है सरकार ।
25 विधयेक पास होने है 16 दिन में क्या एसा हो पायेगा ?
क्या लोकपाल बिल होगा पास लोकायुक्त होगा और मजबूत ।
विपक्ष सत्र के दोरान दुसरे मुद्दों को लेकर सरकार को क्यों नहीं घेरती है।
यही मोका होता है जब सरकार से सरे मुद्दों पर सरकार से सवाल किये जाये और जवाब
मांगा जाये एक ही मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना सरकार को गिरना क्या यही है । विपक्ष का काम
महगाई आज का सब से बड़ा मुद्दा है, विकास ,देश में हो रहे घोटाले भ्रष्टाचार भी बहुत बड़ा मुद्दा क्या कर रही है। इन सब को रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ? इन सब से परे हट ती हुई दिखाई दे रही है विपक्ष का कहना है की महगाई भ्रष्टाचार जेसे मुड़े पर पहले भी कई बार बहस हो चुकी है एफ डी आई नया मुद्दा है ।
क्या ये सही है आप लोगो की राय चाहिए ?   

No comments:

Post a Comment