मुरादाबाद :- मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से पीस पार्टी के विधायक अनीस उर रहमान ने कहा है की अभी किसी भी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह सब पीस पार्टी में ही है। हां 10 नवम्बर को पीस पार्टी के नाराज़ विधायक को होने वाली मीटिंग तय करेगी की क्या करना है । क्यों की पीस पार्टी 2012 के विधान सभा चुनाव में एक पार्टी के रूप में आई और 4 सीटो जितने में भी कामयाब भी रही तभी से ये अटकले लगायी जा रही थी की पीस पार्टी लोकसभा चुनाव में भी कही एसा चमत्कार न कर दिखाए क्यों की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब अंसारी ने अपनी इस पार्टी के माध्यम से मुस्लिम मतदाताओ को रिझाने में कामयाब रही उधर मुस्लिम वोट बैंक जो की सपा का वोट बैंक माना जाता है उस पर पीस पार्टी कही सेंध न मर दे , और लोक सभा चुनाव को नजदीक देखते हुए सपा ये नया पत्र फेक रही है जिस से पीस पार्टी में दरार उत्पन हो और अस्तित्व में आने से पहले ही पीस पार्टी का खात्मा हो जाये इन विधायको तोड़ने के लिए सपा सरकार इन विधायको को लालबत्ती का लालच भी दे सकती है लालबत्ती के लालच में अगर विधायक टूटते है तो पीस पार्टी के लिए मुश्किल कड़ी हो जायेगी और आने वाले लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब अंसारी केसे यकीं दिलाये गे की उनकी पार्टी से जो जीतेगा वह बाद में भाग कर किसी दूसरी पार्टी में नहीं जायेगा । अब साडी बाते 10 नवंबर की ही मीटिंग तय करेगी की ये तीनो विद्गायक किस के साथ जाते है सपा के या पीस पार्टी में ही रह कर पानी पार्टी को मजबूती देगे ।विधायको का टूटना दूसरी पार्टी में जाना ये कोई उत्तर परदेश की राजनीती में पहली बार नहीं हो रहा है इस से पहले मायावती की 2004 की सरकार इसी वजाहा से गिर गयी थी 30 से भी जयादा मंत्री बसपा का साथ छोड़ कर सपा में चले गए थे । अब तो ये देखना है की पीस पार्टी की मुश्किलें बडती है या कम होती है ।


No comments:
Post a Comment