rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Saturday, 3 November 2012

सपा सरकार के नम्बर कटे :-बेनी प्रसाद वर्मा


आज इस्पात मंत्री ने सपा सरकार पर एक तरफ़ा राजनीती की बात कही उन्होंने कहा है की देश में हर तबके का व्यक्ति रहता है तो केवल एक ही समुदाय को फायदा क्यों पहुचाया जा रहा है, साथ ही में भाजपा को भी बीच में लपेटते हुए दोनों के लिए वोट बैंक की राजनीती कर ने वाले बताया उन्होंने कहा है की मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की सरकार केवल मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए अकेले मुसलमानों को फायदा पहुचा रही है मुस्लिमो की बेटियों के लिए 30-30 हज़ार रूपए बाटे जा रहे है उत्तर प्रदेश की सरकार को केवल मुस्लिम ही नज़र आरहे है दलित और पिछड़े नहीं सामान्य जाती के लोग भी गरीबी रेखा के नीचे रहते है अगर लाभ देना है ही तो गरीबो को दिया जाये केवल एक समुदाय को नहीं । बेनी प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में होने वाले दंगों पर भी चिंता जताई और सीधे तोर पर सरकार को जिम्मेदार बताया । उन्होंने सीधे-सीधे कहा है की ये सरकार मुस्लिमो के वोट का सोदा कर रही है ये सब लाभ देकर । एक तरफ जहा उत्तर प्रदेश सरकार को बेनी प्रसाद वर्मा पुरे में से पुरे नम्बर दे रहे थे वही आज सरकार और सरकार के मंत्रियो पर ख़राब राजनीती का आरोप लगाया उत्तर प्रदेश में जब से सपा की सरकार बनी है तब से साम्प्रदायिक दंगे भी बड़े है। आज के बयां से तो साफ लगता है की नम्बर उन्होंने दिए थे आज वह उन नम्बरों में कटोती करते नज़र आरहे है ।
    


No comments:

Post a Comment