मुरादाबाद के निवासी और उत्तर प्रदेश के सब से बड़े शराब माफिया पोंटि चड्ढा की हत्या उन्ही के भाई हरदीप चड्ढा दुरा कर दी गयी इस ख़बर से पुरे चड्ढा गुरुप और मुरादाबाद शहर में शोक की लहर है । मुरादाबाद के लाजपत नगर के छोटे से घर में रहने वाले पोंटि चड्ढा आज पुरे 50 हज़ार करोड़ की सम्पति के मालिक थे इसी सम्पति को लेकर इन दोनों भाइयो में झगडा चल रहा था और दोनों की मोत का कारण भी यही यही संम्पति बनी । 6 हज़ार का शराब का कारोबार हजारो करोड़ो की प्रोपर्टी का कारोबार था पोंटि चड्ढा का 4000 शराब की दुकाने थी , शुगर मिले पेपर मिले शोपिंग मॉल ,फिल्म बनाने तथा फिल्म बेचने का कारोबार था , राजनीती में भी अपनी अच्छी पकड़ थाई पोंटि की 2003 से मायावती की सरकार के बाद पोंटि का कारोबार दिन दुगनी रात चोग्नी तरकी करी । पोंटि की मोत के बात सब से बड़ा सवाल यही खड़ा होता है की इस विशाल प्रोपर्टी का मालिक कोन होगा उत्तर प्रदेश , पंजाब, हिमाचल प्रदेश में अपना लोहा मनवा चूका था पोंटि चड्ढा । लिकिन पोंटि च्द्दाहा ने कभी नहीं सोचा होगा की इतनी बड़ी प्रोपर्टी का मालिक या व्यवसाय का मालिक होने के बाद भी इस तरहा से उस की मोत होगी । पोंटि चड्डा की मोत के तुरंत सभी मॉल को बंद कर दिया गया सभी सनीमा हेलो को भी बाद कर दिया गया सभी लोगो के पेसे को बापस करदिये गए । कुछ भी कहो पोंटि का अपना सम्राज था और उसी पर वह राज करता था और इसी वजह से परिवार में उस सम्राज को लेकर आपस में विवाद उत्पन होना शुरू होगया था और यही पोंटि की मोत का कारण बन गयी ।

No comments:
Post a Comment