rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Tuesday, 20 November 2012

कसाब को फासी अफजल गुरु को कब



आज सुबह का दिन मुंबई हमले में मरे गये निर्दोष लोगो को श्रधांजलि दिन के रूप में जाना जायेगा क्यों की आज सुबह 7.30 बजे मुंबई हमले का दोषी अजमल कसाब को फासी दे दी गयी। 2008 में मुंबई हमले का दोषी कसब 26 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। कसाब ने फासी माफ़ी के लिये राष्ट्रपति के यहाँ अपनी याचिका भेजी थी उस याचिका के ख़ारिज होने के बाद से ही ये अनुमान लगाया जा रहा था की अब कसब को फासी निश्चित है और आखिर आज 21/11/2012 को कसब को फासी दे दी गयी। जिस तरह से सरकार ने अजमल कसब की फासी में देरी नहीं लगायी तो संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के मामले में देरी क्यों कर रही है अफजल गुरु 13/12/2001 को संसद हमले का मुख्य आरोपी है ये हमला हमारे लोकतंत्र पर हमला था कोर्ट ने फासी की सजा सुनाये जाने के बाद दया याचिका राष्ट्रपति के यहाँ विचाराधीन है । जीतनी जल्दी कसाब की फासी में दिखाई उतनी ही देरी अफजल गुरु की फासी में की जा रही है । अफजल गुरु की फासी की सजा को उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा कांग्रेस सरकार मोहम्मद अफजल गुरु की फासी के मामले में कुछ भी कहने में कतरा रही है और मामले को राष्ट्रपति के पास दया याचिका होने का हवाला देती है।

    

No comments:

Post a Comment