क्रिकेट की दुनिया में 100 शतक पूरा करने वाले और रिकार्डो का पहाड़ खड़ा करने वाले सचिन को भले ही एक तरफ पूरे भारत में भारत रतन देने की आवाज़ उठ रही हो ,पर सचिन को भारत रत्तन तो नहीं उनको राज्य सभा सदस्य ज़रूर मनो नीत कर दिया है अब पुरे भारत में चाहे वह राजनीती गलियारा हो ,या खेल जगत सचिन को राज्य सभा सदस्य बनाने को लेकर तरह तरह की बाते सामने आरही है | जहा सचिन को लेकर एक तरफ ख़ुशी का माहोल है वाही दूसरी तरफ कुछ खेल जगत के खिलाडी हेरान है की सचिन ने ये फेसला क्यों लिया क्रिकेट चार्ट के अनुसार सचिन के पास इतना समय ही नहीं बचेगा की वह अपनी उपस्तिथि राज्य सभा में दर्ज करा सके वाही लता मंगेशकर ने कहा है की सचिन इस के लायक है पर समस्या समय की ही आती है क्या वह अपना समय दी पायेगे उन्होंने कहा है की जब में राज्य सभा सदस्य थी तब में भी अपना समय नहीं दी पाती थी|
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है की कांग्रेस ने सचिन को राज्य सभा सदस्य बनाकर अब तक तक का सब से गन्दा खेल खेला है और उन्होंने डर्टी पिक्चर बना डाली है , बही कांग्रेस ने बचाब करते हुए कहा है की अगर सचिन को राज्य सभा भेजना डर्टी पिक्चर है तो कुछ साल पहले शिव सेना ने जो विडिओकोन में मालिक राजकुमार धूत को राज्य सभा का सदस्य बना कर क्या अपना अपना सपना मनी मनी पिक्चर बनाई थी बाल ठाकरे के कहना है की सचिन को सजी सभा सदस्य बना कर खुछ हासिल नहीं होने वाला |

No comments:
Post a Comment