rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Sunday, 20 May 2012

नूपुर तलवार बच्ची के सहारे कटेगी दिन

आरुषी हत्या कांड में जेल में बंद नूपुर तलवार एक बच्ची को गोद ले रही है उस के लिए उन्होंने जेल के अधिकारियो से मिलकर कवायद भी शुरू कर दी है भले है नूपुर तलवार पर केस सिद्ध नहीं हुआ है और ना ही अभी अदालत का कोई फेसला आया है पर क्या नूपुर इस बच्ची को गोद लेकर के क्या सिद्ध करना चाहती है , जिस महिला की बच्ची गोद ले रही है वह दहेज़ के केस में जेल में बंद है नूपुर का वकील उस महिल का केस लडेगा और सारा खर्च नूपुर ही उठायेगी | एक दम बची गोद लेने से शायद नूपुर अपने मन को समझाने की कोशिश कर रही हो शायद वह इसी बहाने अपनी बेटी की यादो को इस बच्ची के साथ भुला पाए ये तो  अभी कोई नहीं जनता की अरुषी का कत्ल किस ने किया इस मामले में राजेश और नूपुर दोनों पर मुक्क्द्मा चल रहा है अगर जुर्म साबित हो जाता है तो नूपुर अपने पापो का प्राश्चित तो नहीं कर रही है , 

No comments:

Post a Comment