आरुषी हत्या कांड में जेल में बंद नूपुर तलवार एक बच्ची को गोद ले रही है उस के लिए उन्होंने जेल के अधिकारियो से मिलकर कवायद भी शुरू कर दी है भले है नूपुर तलवार पर केस सिद्ध नहीं हुआ है और ना ही अभी अदालत का कोई फेसला आया है पर क्या नूपुर इस बच्ची को गोद लेकर के क्या सिद्ध करना चाहती है , जिस महिला की बच्ची गोद ले रही है वह दहेज़ के केस में जेल में बंद है नूपुर का वकील उस महिल का केस लडेगा और सारा खर्च नूपुर ही उठायेगी | एक दम बची गोद लेने से शायद नूपुर अपने मन को समझाने की कोशिश कर रही हो शायद वह इसी बहाने अपनी बेटी की यादो को इस बच्ची के साथ भुला पाए ये तो अभी कोई नहीं जनता की अरुषी का कत्ल किस ने किया इस मामले में राजेश और नूपुर दोनों पर मुक्क्द्मा चल रहा है अगर जुर्म साबित हो जाता है तो नूपुर अपने पापो का प्राश्चित तो नहीं कर रही है ,

No comments:
Post a Comment