rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Sunday, 20 May 2012

सत्य मेव जयते के पक्ष में नहीं समाज के ठेकेदार

कहते है की जो सत्य की रहा पर चलता है दूसरो को सही रास्ता दिखता है उसकी राह में काटे बिछने लगते है जी हां हम बात कर रहे आज आमिर खान की जिन्होंने सत्य मेव जयते के जरिये लोगो को जागरूक किया समाज की उन बुराइयों से जो समाज में कही न कही अपनी जड़े मजबूत कर रही है |  वह बुराइए जिस से समाज में रहने वाले अधिकांश लोग कही ना कही इन बुराइयों से चोट खाए नज़र आते है पर समाज के ठेकेदार आज इन बुराइयों से आइना दिखाने वाले लोगो की बुराई कर रहे है , क्यों ऐसा क्यों कोई किसी के लिए पहल तो कर रहा है , आज सुबह न्यूज़ एक्सप्रेस में सत्य मेव जयते को लेकर एक बहस चल रही थी , पता नहीं क्यों लोग आमिर को गलत साबित कर रहे थे कभी खुद ने तो समाज में इस बीमारी के लिए कुछ नहीं किया और दूसरा कर रहा है तो इस में इन लोगो को बुराई दिखाई दी रही एक महिला ने कहा है की कभी उस को नहीं दिखाते जिस ने जुर्म किया वह घर बैठ कर इस कार्यक्रम को देख रहा होगा और खुश हो रहा होगा , पर में पूछता हु की अगर उस का चेहरा समाज को दिखाते है और कही उस वियक्ति ने समाज के डर से समाज के तानो से उस ने आत्मा हत्या कर ली तो फिर भी आमिर और उनके प्रोग्राम दोष दिया जायेगा जिस तरह राखी सावंत के प्रोग्राम में हो चुका है | ये प्रोग्राम समाज से बुराई को खत्म करने या ये कह सकते है समाज को जागरूक करने के लिए बनाया गया है और इस प्रोग्राम के माध्यम ये दिखाने की कोशिश की जा रही है की हमारे समाज में केसी केसी मानसिकता वाले तरह के लोग रहते है जो आपने स्वार्थ के लिए क्या क्या नहीं करते है | आज आमिर की इसी प्रोग्राम की वजह से कन्या भूर्ण हत्या को लेकर सहारा न्यूज़ चैनल के रिपोटर ने जो इस्टिंग ओपरेशन चलाया था जिस के बाद आज तक इन डाक्टर के खिलाफ आज तक कोई करवाई नहीं हुई पर इस प्रोग्राम के बाद राजस्थान सरकार भी जागरूक हो गयी और जितने भी मुक्क्दमे चल  रहे है उस के लिए एक टास्क कोर्ट बना कर सब पर जल्द से जल्द सुनवाई कारी जायेगी ये आमिर खान की ही पहल का नतीजा है |          

No comments:

Post a Comment