rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Friday, 4 May 2012

विधायक स्वागत समारोह व्यस्त है

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव समाप्त हुए तीन महीने हो गए है मुख्य मंत्री ने सब विधायको को कहा की अब अपनी विधान सभाओ में जाओ और जनता की समस्याओ का निवारण करो, पर नेता अभी स्वागत समारोह में व्यस्त है 
हम बात कर रहे है मुरादाबाद शहर विधान सभा और मुरादाबाद की बाकि विधान सभा की जहा अभी तक किसी विधायक ने किसी नए कम तक की घोषणा नहीं की है और ना ही किसी पुराणी समस्या पर को प्रतिकिर्या आई है |
मुरादाबाद में जाम सब से बड़ी समस्या बनती जा रही है प्रशासन की तरफ से तो कभी कभी कोई बयान आ जाता है पर नेताओ की तरफ से कोई पहल होती नहीं नज़र आरही है ,दूसरी सब से बड़ी समस्या गोविन्द नगर अंडर पास है पीछले कई सालो से स्थानीय लोगो ने कई बार धरना प्रदर्शन किया पर आज तक कोई नतीजा नहीं निकला शहर के संसद अजहरुदीन ने भी चुनाव के समय वादा किया था पर आज तक इस की तरफ आकर तक नहीं देखा जहा आये दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता केवल चुनाव समय में ज़रूर इन मुड़े को उठाते है चुनाव ख़त्म मुदा ही खत्म , लाइट की समस्या का तो क्या कहना जेसे जेसे दिन गरम होता जायेगा लाइट की परेशानी बढती चली जायेगी और ना जाने इस तरह की कितनी समस्या है जिन पर कभी नेताओ का दियां नहीं जाता है हमेश नेता अपने पहले नाता को ही कोसता नज़र अत है की उन्होंने कुछ भी विकास नहीं कराया , रहा सवाल नेताओ का तो कभी खुद किसी समस्या को देखने खुद अपने घर से नहीं निकलते अगर आप न्योता भेजे गे तो ज़रूर आप की समस्या देखने को आजायेगे और बो भी समय होगा तो और पीछले तीन महीनो में जो भी विधायक जीते है उन को अभी फुर्सत ही नहीं मेल रही स्वागत समारोह से सब के सब स्वागत समारोह में वियस्त है और विपक्ष अभी तक इस बात पर ही मंथन कर रहा है की हम हारे तो क्यों हारे |        

No comments:

Post a Comment