rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Thursday, 8 December 2011

भाजपा सांसदों ने मागा चिदंबरम का इस्तीफा, बचाब में कांग्रेस


चिदंबरम के इस्तीफे की मांग पर भाजपा सांसदों द्वारा संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए खुर्शीद ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सरकार महंगाई के मोर्चे पर अपनी उपलब्धियों को बताए।
गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को दरकिनार करते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों   चिदंबरम या सरकार के खिलाफ कोई बात नहीं है।
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है। कृपया एक व्यक्ति की गरिमा का और निष्पक्ष तरीके से काम करने के व्यक्ति के अधिकारों का सम्मान करें और कानून के मुताबिक चलें।’ खुर्शीद ने कहा कि अदालत की टिप्पणी से उन्हें नहीं लगता कि चिदंबरम या सरकार के बारे में कोई सवाल खड़ा होता है।
खुर्शीद ने विपक्ष से कहा कि संसद में कामकाज होने दें। उन्होंने कहा, ‘मेरा उनसे विनम्र अनुरोध है कि संसद में कामकाज होने दें। कानून को अपना काम करने दें। अदालतें अपना काम करेंगी और हमें अपना काम करना चाहिए।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार इसलिए कानून में बदलाव नहीं कर सकती क्योंकि किसी विशेष मामले में विपक्ष ऐसा चाहता है।
गृह मंत्री के पीछे सरकार के दृढ़ता से खड़े होने का संकेत देते हुए कानून मंत्री ने कहा, ‘चिदंबरम सरकार में हैं। वह सरकार का हिस्सा हैं और हम सब सरकार में शामिल हैं और एक साथ खड़े हैं।’



No comments:

Post a Comment