अब कांग्रेस और कांग्रेस के नेता क्या कहेगे जो हमेश अन्ना को कुछ न कुछ कहते रहते है आज इस फोटो ने ये साबित कर दिया की कांग्रेस के नेता कही न कही खुद आरएसएस से जुड़े हुए है तो भाई लोगो दुसरे को क्या बदनाम कर रहे हो कहने से नहीं सबूतों से काम चलता है और जनता भी इन सबूतों पर विश्वाश करती है
दिग्विजय ने एक अखबार के हवाले से कहा कि अन्ना हजारे आरएसएस नेता नानाजी देशमुख के सेक्रेटरी थे। इसके जवाब में टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी ने दिग्विजय की एक ऐसी फोटो जारी कर दी, जिसमें वह खुद नानाजी देखमुख के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
दिग्विजय ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'अन्ना हजारे आरएसएस लीडर नानाजी देशमुख के सेक्रेटरी रहे थे। उन्हें 1983 में गोंडा में ट्रेनिंग मिली थी। आज एक हिंदी अखबार के फ्रंट पेज में इस बारे में बताया गया है। लेकिन, अन्ना आरएसएस से अपने संबंधों की बात से इनकार करते हैं। अब हम किस पर यकीन करें? तस्वीरों के साथ जो फैक्ट हैं या फिर अन्ना और आरएसएस के दावों पर? एक बार फिर यही साबित हुआ की जो दूसरो पर कीचड़ उछालता है वह खुद कीचड़ में सन जाता है और यही साबित होता नज़र आरहा है इस फोटो को देखने के बाद साबित हुआ है ।

No comments:
Post a Comment