rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Tuesday, 13 December 2011

दिग्विजय सिंह पहले अपने घर में झाको


भारत में किसी को भी कुछ भी बोलने की छुट है और इस बात का सब से ज्यादा फायदा अगर कोई उठता है तो वो है कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जब जो मन में आया बोल दिया क्या गलत है क्या सही है कुछ पता नहीं है ऐसे है ये जनाव हमेश दुसरो पर ऊँगली ही उठाते है इन को ये नहीं पता की कांग्रेस शाशित प्रदेश में क्या हो रहा है क्यों की इन को हमेश दुसरो के घर में झाक ने की आदत है खुद में कमी नज़र नहीं आती है क्यों की खुद ये दूध के धुले है और पूरी कांग्रेस में गाँधी जी के तीन बन्दर की तरह फोज हो जिन को ना बुरा दिखाई देता है ना सुनाई देता है और ना बुरा कभी किसी को बोलते है  .
सही में २७-नबम्बर को मुख्य मंत्री मायावती ने कहा था की इन कांग्रेस वालो के कानो में तो दिन-रात हाथी चिघाडता होगा ये बात सही नज़र आ रही दिग्विजय सिंह के बयान से        
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपी में अब गुंडे हाथी पर चढ़ गए हैं और लोगों की छाती पर निशाना बना रहे हैं.
बदायूं के गिन्‍नौर में आयोजित एक चुनावी रैली में दिग्विजय सिंह ने मुख्‍यमंत्री मायावती पर जमकर व्‍यंग्‍यवाण छोड़े.
दिग्विजय ने कहा कि जब राहुल गांधी किसी दलित के घर जाते हैं और उनके साथ बैठते हैं, उनके घर खाते हैं तो मायावती को परेशानी होती है.
दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण में कहा कि मायावती का पहले नारा था 'हाथी नहीं गणेश है, बह्मा, विष्‍णु, महेश है' लेकिन अब ठीक इसके उलट हो रहा है. मायावती का नारा बदल गया है. जैसी घटनाएं हो रही है यूपी में उससे तो यही लगता है कि, 'गुंडे चढ़ गए हैं हाथी पर, गोली मार रहे हैं छाती पर
ये बात कितनी सही है इस को लेकर हम कोई टिप्पडी नहीं करना चाहते इस के लिए खुद दिग्विजय सिंह बीस साल पुराना रिकार्ड देखेगे तो पता चल जायेगा / रहा सवाल दलित के घर खाना खाने का खाना कहने से गरीबी दूर नहीं होती न उसको रोटी मिलती गरीबो के घर जाने की जगह गरीबो की रोटी की चिंता करे महगाई दूर कर के  

No comments:

Post a Comment