भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी, और बहुजन समाज पार्टी चुनाव नजदीक देख एक दुसरे पर आरोप लगा रही है पर जनता को ही फेसला करना है की कोन कितने पानी में है
यह सारे आरोप चुनाव के समय ही क्यों दिखाई देते है सारी राजनीती पार्टी और राजनेता पुरे पाच साल क्यों चुप बेठे रहते है जब चुनाव आते है तभी क्यों मुह खोलते है यानि की ये केवल अपना फायदा देखते जनता का नहीं इन को केवल कुर्सी देखाई देती है मुख्यमत्री मायावती पर लगे आरोप की उनके और उनके भाई के भ्रष्टकारनमो को भाजपा आज ही क्यों दिखा रही है उनके भाई तो सरकार बन्ने से लेकर अबतक साथ ही है
इन आरोपों का कोई जवाब न मिलाने पर भाजपा में खलबली से मच गई है मुख्यमत्री मायावती ने इन बातो का जवाब देना ही उचित नहीं समझा सुश्री भारती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता आशंकित है कि बसपा एवं कांग्रेस की मिलीभगत है क्योंकि पिछले कुछ समय के दौरान देश व प्रदेश में जो भी समीकरण बदले उससे यह आशंका हकीकत में बदलती दिखायी देती है। कांग्रेस कहती है की बहुजन समाज पार्टी और भाजपा दोनों एक है अब किस की सच माने एक राजनीती पार्टी हमेश अपने आप को सही क्यों बताती रहती क्यों की बोखलाहट में वह कर भी क्या सकती है दूसरो पर आरोप लगाने के सिवा तभी तो सत्ता जाने के बाद आज तक जनता ने इन सब राजनीती दलों को बहार का रास्ता दिखा रख है खेर ये आरोप प्रत्याआरोप ऐसे है चलते रहेगे ये तो 2012 का चुनाव है बताएगा कोन सही है या गलत




No comments:
Post a Comment