rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Sunday, 25 December 2011

अन्ना आर्मी के भगोड़े, तो जनाब आप देश के लुटेरे

  जिसको देश की आर्मी क्लीन चिट दे चुकी हो फिर भी कांग्रेस के नेता उनको आर्मी का भगोड़ा कभी आर. एस. एस का दलाल कह रहे है जिस क्लीन चिट का ज़िक्र देश की आर्मी ने किया और सब को  मीडिया के ज़रीय पता चला ,पर इन कांग्रेस वालो को पता नहीं क्या होता जा रहा जिसके नेता  भ्रष्टाचार को हटाने की जगह अन्ना को हटने की सोचते रहते है अन्ना को बदनाम कर के उनको कमजोर करने की कोशिश करते रहते है  

 इस बार कांग्रेस की ओर से इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मोर्चा संभाला है.

बेनी प्रसाद वर्मा ने अन्ना को सेना का भगोड़ा करार देते हुए बीजेपी और संघ का एजेंट तक कहा है.
इस्पात मंत्री ने रविवार को अन्ना पर वार करते हुए कहा, ""अन्ना सन 1965 की भारत-पाकिस्तान में जो जंग हुई थी उसका भगोड़ा सिपाही है. अन्ना के गांव में प्रधान इसके खिलाफ जीता है. अभी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी का विरोध किया, लेकिन कांग्रेस-एनसीजी जीती. यह दिल्ली में नाटक करता है, इसका हिंदुस्तान की राजनीति में कोई वजूद नहीं है."अपना हमला जारी रखते हुए बेनी ने आगे कहा,"अन्ना बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है."
इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी भी अन्ना के खिलाफ अप-शब्द कह चुके हैं, हालांकि बाद में मनीष ने माफी मांग ली थी.
मनीष ने कहा था कि 'अन्ना खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों का मसीहा कहते हैं जबकि वे ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.'
 सेना आरटीआई के एक सवाल के जवाब में अन्ना को क्लीन चिट दे चुकी है.
अगर ये भ्रष्टाचार में लिपट है तो जनाब आप की टीम को सा दूध की धुली है आप के तो गृह मंत्री का नाम बार बार आ रहा है लेकिन ये सरकार में है तो ये सच्चे है बाकि हब बेईमान

No comments:

Post a Comment