राहुल जी आज एक सभा को संबोधित करते समय हाथी और सिर्फ हाथी की ही बात कर रही थे , हर बात बताने के बाद उसका उदाहरण हाथी से ही दिया जाता था, हाथी पैसा खता है, हाथी भूखा है , और न जाने क्या किस कदर परेशान कर रहा है ये हाथी
राहुल जी ने आने वाले पाच साल कांग्रेस के लिए मागे और आने वाले दस साल तक कांग्रेस की सरकार उत्तर प्रदेश में देख रहे है पाच साल हम को दे दो दस साल में उत्तर प्रदेश को दिल्ली जेसा और महाराष्ट्र की तरह बना देगे इन की बातो से तो लगता है की एक बार अगर उत्तर प्रदेश में काबिज़ हो गए तो ये उत्तर प्रदेश की सत्ता हाथ से जाने नहीं देगे ये उत्तर प्रदेश की कुर्सी की भूख है एक बार जिस को मिलजाए आसानी से नहीं जाने देता है, आओ जानते है और किया किया कहा राहुल जी ने :-
राहुल ने कहा, ‘आपके नेताओं को पता लगना चाहिये कि ग्रामीण जनता किन हालात में जी रही है. वे आपके यहां खाना नहीं खाते और कुएं का गंदा पानी नहीं पीते. उन्हें कैसे पता होगा कि गरीबी क्या है और ग्रामीण जनता को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कांग्रेस महासचिव ने केन्द्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि केन्द्र ने जनता को मनरेगा के अलावा, सूचना का अधिकार तथा शिक्षा का अधिकार दिया और अब वह भोजन का अधिकार कानून लाने कोशिश कर रहा है, लेकिन मायावती इसका भी विरोध कर रही हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री मायावती और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की जननेता की छवि खत्म हो जाने का दावा करते हुए कहा ‘मुलायम सिंह यादव पहले जमीनी नेता हुआ करते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब वह जनता के बीच नहीं जाते. यही हाल मायावती का भी है.’
राहुल ने आरोप लगाया कि मायावती अपने इसी ‘हाथी के भोजन’ का इंतजाम करने के लिये ही भोजन का अधिकार विधेयक का विरोध कर रही हैं, क्योंकि वह सोचती हैं इस योजना के लिये जो धन आएगा उसे उनका हाथी खाएगा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘हम आपको रोजगार की गारंटी देते हैं, लेकिन बसपा का हाथी यह गारंटी लेता है कि वह गरीबों का पैसा खा लेगा.
कांग्रेस महासचिव ने कहा ‘यह राजनीति की बात नहीं बल्कि आपके बच्चों के भविष्य की बात है. उत्तर प्रदेश में गरीबों के प्रति कल्याणकारी और उन्नति चाहने वाली सरकार नहीं बनती है. आप गरीबों की, मजदूरों की सरकार बनाइये फिर देखिये हम क्या कर सकते हैं.’
राहुल जी गरीब और मजदूरो की सरकार केसे बनेगी कियो की आप की भी पार्टी में कोई गरीब मजदूर नेता नहीं है और न बाकि पार्टी में और जो ज़मीन से उठकर आता भी है तो वह भी दुसरो की तरह पाच साल बाद सब की तरह हो जायेगे तो राहुल जी किस किस पर विसवाश करे सब एक जेसे ही है

No comments:
Post a Comment