rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Friday, 23 March 2012

एक गाव 120 शादी 8 दिन

दुल्हे राजा फिल्म का एक डायलोग है जब गोविंदा कदर खान से कहता है की अपनी लड़की की शादी मुझ से कर दो क्यों की सुसराल और मेका पास पास रहेगा तो लड़की कभी कभी अपने घर और कभी सुराल में लड़की का मन भी लगता रहेगा और वह खुश भी रहेगी ।
तो इसी तरह से उत्तर प्रदेश का रामपुर  जिले में अजीमनगर गाव लोगो ने इस को पूरी तरह से सही मन है गाव में एक खास बिरादरी के अन्दर 8 दिन में 120 शादिया एक ही गाव में होने जा रही है ये सारी शादिया एक ही गाव के लड़की और लडकियों के बीच हो रही है यानि की सुसराल और मेका एक ही गाव में अब तक 26 शादिया हो चुकी है इन शादियों की चर्च दूर दूर तक है । पीछले तीन दिन से पूरा गाव दुल्हन की तरह सजा हुआ है गाव वाले भी परेशान है की किस शादी में जाये किस में ना जाये 
हलवाई टेंट वाले सब की मोज आरही है सब ने इन शादियों को देख अपने रेट भी बड़ा दिए है 31 मार्च को सब से जादा 31 शादिया होनी है  ।
चिंता की बात ये है की गाव में पल्स पोलियो की खुराक पीने और पिलाने की फुर्सत नहीं है सब शादियों में वियस्त है ।    

No comments:

Post a Comment