लखनऊ का कलिदास मार्ग की अपनी अलग ही पहचान है इस मार्ग पर प्रदेश के मुख्य मंत्री का निवास है पीछले 5 साल से ये रोड केवल उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री मायावती के कव्जे में ही था इस रोड पर गाड़िया तो बहुत दूर आदमी भी नज़र आता था केवल सुरक्षा कर्मचारी ही नज़र आते है पर जब से मोजुदा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव यहाँ पर आये है यर रोड दुबारा से आबाद हो गया है हम तो बस यही दुआ करते है की जहा पीछले 5 साल ये रोड इस प्रदेश की जनता को देखने के लिए तरस गया था आने वाले सालो में इस रोड को दुबारा से ये दर्द न मिले और अब इस रोड पर ट्राफिक भी दिखाई देने लगा है इस रोड पर और आदमी भी नज़र आरहे है क्यों की मुख्य मंत्री से लोगो को बड़ी आस है और उत्तर प्रदेश की जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता भी उन से मिलने के लिए आते जाते है अपनी सुरखा में भी कटोती की है अखिलेश यादव ने साडी पजेरो गाड़िया हटा दी है केवल 4 अम्बेसडर और एक जेमार के अलावा एक दो और गाड़िया है मायावती की सुरक्षा में तो 400 सुरख्षा कर्म चारी और करीबन 40 गाड़िया चलती थी ।

No comments:
Post a Comment