rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Thursday, 29 March 2012

रिश्वत मामले में निकल सकता है राजीव गाँधी का जिन्न बाहर


वीके सिंह की पीएम को लिखी चिट्ठी लीक हो जाने के मामले में एक नया मोड़ नज़र आता दिखाई दे रहा है  सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है  अब तक की जाच में साफ कर दिया गया है की जाच के तर1986 में हुआ टैट्रा ट्रक की खरीदी में रिश्वत का मामला है जो प्रधानमंत्री राजीव गाँधी काल तक पहुच सकता है पहले भी राजीव गाँधी का नाम स्वीडन की कंपनी से ४०० बोफोर्स तोपे खरीदने में ८० लाख की रिश्वत का मामला सामने आया था जो बोफोर्स कांड के नाम से जाना जाता है और अगर मामला दर्ज हो जाता है तो जाच में रक्षा मंत्री एंटनी भी आ सकते है बस सीबीआई को इंतजार है वीके सिंह के दुआर केस दर्ज करने की वीके सिंह ने कहा है की अभी तय नहीं है की मामला दर्ज करना है की नहीं
ए के एंटनी ने कहा कि आर्मी चीफ सहित सेना के तीनों प्रमुखों पर पूरा भरोसा है। जनरल की बर्खास्‍तगी की अटकलों पर उन्‍होंने साफ साफ कहा, 'मैं अपने हाथ खून से नहीं रंगना चाहता।  उन्होंने कहा कि चिट्ठी लीक करने वाला देशद्रोही है। चिट्ठी किसने लीक की, इसकी जांच आईबी कर रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
    

No comments:

Post a Comment