वीके सिंह की पीएम को लिखी चिट्ठी लीक हो जाने के मामले में एक नया मोड़ नज़र आता दिखाई दे रहा है सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है अब तक की जाच में साफ कर दिया गया है की जाच के तर1986 में हुआ टैट्रा ट्रक की खरीदी में रिश्वत का मामला है जो प्रधानमंत्री राजीव गाँधी काल तक पहुच सकता है पहले भी राजीव गाँधी का नाम स्वीडन की कंपनी से ४०० बोफोर्स तोपे खरीदने में ८० लाख की रिश्वत का मामला सामने आया था जो बोफोर्स कांड के नाम से जाना जाता है और अगर मामला दर्ज हो जाता है तो जाच में रक्षा मंत्री एंटनी भी आ सकते है बस सीबीआई को इंतजार है वीके सिंह के दुआर केस दर्ज करने की वीके सिंह ने कहा है की अभी तय नहीं है की मामला दर्ज करना है की नहीं
ए के एंटनी ने कहा कि आर्मी चीफ सहित सेना के तीनों प्रमुखों पर पूरा भरोसा है। जनरल की बर्खास्तगी की अटकलों पर उन्होंने साफ साफ कहा, 'मैं अपने हाथ खून से नहीं रंगना चाहता। उन्होंने कहा कि चिट्ठी लीक करने वाला देशद्रोही है। चिट्ठी किसने लीक की, इसकी जांच आईबी कर रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment