उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बने जा रही है आज बैठक में अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री बनाने पर लगभग मोहर लग गयी है | आज समाज वादी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक बदलाब करने जा रही है वह है उत्तर प्रदेश की सत्ता की चावी युवा के हाथ में देने जा रही है अब देखना ये है की ये युवा कितना बदलाव करते है हर कोई चाहता था की अब सत्ता की चावी युवाओ के हाथ में आनी चाहिए सो कुछ ही पलो के बाद उत्तर प्रदेश की बागडोर युवाओ के हाथ में आने वाली है देखना है की ये युवा कितना बदलाब करते है और क्या नई क्रांति लाते है सत्ता में आने के बाद |
अखिलेश यादव एक पड़े लिखे युवा है वह आज के माहोल से वाकिफ है क्या जरुरत है युवाओ की जनता की सब को भली बहती समझते है पर चुनोती बड़ी मुश्किल है कितना खरा उतारते है इस चुनोती पर अब ये देखना है
और सही भी है जहा सरकारी पोस्टो पर बैठा कोई भी वियक्ति 60-62 सेल की उम्र में रिटायर हो जाता है तो ये लोग जब वह एक ऑफिस का काम नहीं सम्भाल सकता और वह रिटायर हो जाता है तो 60-62 साल का आदमी देश का क्या चला पाएगा इसी लिए देश हो या प्रदेश अब सब जगह युवाओ की भागे- दरी होनी चाहिए | अखिलेश यादव को मुख्या मंत्री बनते है तो सब से पहले जनता दरबार शुरू करना होगा जनता को जितना अपने करीब लायेगे प्रदेश की समस्या को हल कर पाएगे जाती- धर्म से हट कर के सत्ता चली पड़ेगी क्यों की इस बार हर जाती और धर्म को वोट उन को मिला है और अब के दिखाना होगा जो उन पर इलज़ाम हर बार लगाया जाता था वह गलत था इन को देखते हुए राजनीती करने पड़ेगी तभी आगे और आगे बड़ पाएगे नहीं तो अगले पाच साल बाद फिर चुनाव है

No comments:
Post a Comment