मायावती को दी माँ की गाली
सच कहने की हिम्मत का नारा देने वाले अखबार राष्ट्रीय सहारा ने 26 मार्च यानी आज के अंक में एक इतिहास रच दिया है। वाराणसी संस्करण के गाजीपुर डाक वाले अखबार में एक खबर ऐसी लगी है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को गालियां लिखी गई हैं। खबर की हेडिंग है संस्कृत शिक्षकों को युवा मुख्यमंत्री से उम्मीदें, इसके बाद अंदर खबर में पहले वाक्य के बाद भोजपुरिया अंदाज में मायावती को गालियां लिख मारी गई हैं।
No comments:
Post a Comment