rediff

click here

rediff2

click here

times

shardul

click here

Sunday, 18 March 2012

पच्छिम उ प्र में बसपा बचाओ मुन्कांद अली को हटाओ


बहुजन समाज पार्टी मंडल स्तरीय बैठक आज मुरादाबाद मंडल कार्यालय पर संपन हुई जिसके मुख्या अथिति राज्य सभा संसद और पच्छिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी मुन्कांद अली रहे जहा उन्होंने सभी कमेटियो को नए सिरे से बनाने की बात कही और दिश निर्देश भी दिए की किस तरह से पार्टी पदाधिकारी का चयन कारना है |
आज की मीटिंग में चंदौसी के पूर्ब विधायक गिरीश चन्द्र  को नगीना रिजर्वे सिट से लोकसभा का प्रत्यासी घोषित किया गया ,बैठक में पार्टी के कुछ कार्यकर्तो ने जमकर हगामा भी किया वह पार्टी के पद अधिकारियो से नाराज़ थे | किसी तरह से मुन्कांद अली और पद अधिकारियो ने मामला शांत किया, पार्टी के महानगर के कार्यकर्ता चन्दन , महेंद्र सिंह ,विधान सभा अध्यक्ष डालचंद सागर ने मीटिंग के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने की बात कही और एक नये नारे के साथ सब को एक साथ लेकर बहिन मायावती से मुलाकात करेगे और बतायेगे की अगर पच्छिम उत्तर प्रदेश में पार्टी को बचाना है तो राज्य सभा संसद और पच्छिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी मुन्कांद अली को हटाना है पार्टी के जादा तर कार्यकर्त्ता  के विपक्ष में एक साथ खड़े दिखाई दिए | अब देखना है की मायावती अपने पार्टी के कार्यकर्त्ता की बात को सुनती है या पीछले पाच साल की तरह पार्टी के कार्यकर्ताओ से दुरी बना कार रखना है |   
  
 

No comments:

Post a Comment