उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव नजदीक देख निकाय चुनाव की तयारी शुरू कर दी है 16-22 मार्च 2012 तक नए वोटर लिस्ट में नाम बढवाने का काम कल ख़तम हो गया है , पर क्या सही में नामे बड़े है या केवल खाना पूर्ति की गयी है।
जी हां बिलओ और अफसर सही में नहीं चाहते की ज्यादा से ज्यदा लोगो को वोटर लिस्ट में जोड़ा जाये काम से बचने के लिए बिलओ को पहले ही निर्देश दे दिए जाते है की एक बूथ पर केवल 20-25 वोट ही बढाने है इस समस्या का शिकार मुरादाबाद के वार्ड 14 के इंदिरा कालोनी के निवासी भी हुए अपर नगर आयुक्त से बात भी कही पर उन्होंने भी यही कहा की आप 25 वोट तक बडवा सकते हो ज्यादा बद्वाओगे तो आप ही मुसीबत में पड़ जाओगे उल्टा वहा के लोगो का ये बात कह कर डरा दिया की मुसीबत में पड़ जाओगे ।
क्यों नहीं मोका देना चाहते अफसर लोगो को अपने मत का प्रयोग का क्यों रोकाना चाहते है वोटर बड़ने से उसका कोई भी आईडी प्रूफ अगर उसके पास उस वार्ड का है तब इन लोगो को क्या परशानी है अब भी इस वार्ड के कम से कम 250-300 लोग अपने वोट बनवाने से वंचित रहगये है अगर इन मामलो को चुनाव आयोग सख्ती से और पहले से निबटे तो कोई भी एसा वियक्ति नहीं बचेगा जिसका वोट नगर निगम,विधानसभा और लोख्सभा लिस्ट में न हो और हर चुनाव में वोट प्रतिशत भी बढेगा ।

No comments:
Post a Comment