मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अपने बेटे को साफ निर्देश दे दिए है की विधान सभा चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया थे उन कामो को एक साल के अन्दर जल्द से जल्द पूरा कर ले मुलायम सिंह यादव ने संकेत दिए है की लोकसभा के चुनाव कभी भी हो सकते है । मुलायम सिंह की तरफ से संकेत है की लोक सभा के चुनाव 2014 से पहले हो सकते है ।
मुलायम सिंह और राजनेतिक पार्टिया जरुर चाहेगी की चुनाव जल्द से जल्द हो खास कर मुलायम सिंह क्यों की विधान सभा चुनाव में के नतीजो को देख कर शायद लग रहा हो की लोकसभा चुनाव में कम से कम अगर 40-45 सीट अगर आजाती है तो प्रधान मंत्री बने से कोई नहीं रोक सकता ये सपना केवल मुलायम सिंह ही नहीं अखिलेश और समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता देख रहा है की इस बार प्रधान मंत्री मुलायम सिंह बने ये सपना एक बार 2007 के बाद पूर्व मुख्या मंत्री मायावती ने भी देखा था 2009 के लोक सभा चुनाव में इस बात का पता तो लोकसभा चुनाव के बात पता चलेगा की सपना पूरा होगा या मायावती की तरह सपना केवल सपना ही रहेगा ।

No comments:
Post a Comment